CMAT 2026 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए एक शानदार खबर है। CMAT 2026 परीक्षा के एडमिट कार्ड को जारी कर दिया गया है। एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए हैं। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होंगे वे सभी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल(एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन) का उपयोग करना होगा। उम्मीदवार नीचे बताए गए स्टेप्स के जरिए भी अपने एडमिट कार्ड को चेक व डाउनलोड कर सकते हैं।
कैसे करें चेक व डाउनलोड
- सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर CMAT 2026 एडमिट कार्ड वाले लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों के सामने एक अलग पेज खुल जाएगा, जहां उन्हें मांगे गए विवरण को भरना होगा।
- इतना करते ही आपके सामने एडमिट कार्ड खुल जाएगा।
- अब उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड को चेक करें और डाउनलोड कर लें।
- आखिरी में उम्मीदवार एक प्रिंटआउट ले लें।
CMAT 2026 एडमिट कार्ड के लिए सीधा लिंक
कब होगी परीक्षा?
CMAT 2026 परीक्षा का आयोजन 25 जनवरी 2026 को किया जाना तय है।
एडमिट कार्ड पर डिटेल
- उम्मीदवार का नाम
- रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर
- उम्मीदवार की फोटो और हस्ताक्षर
- परीक्षा की तारीख
- परीक्षा शिफ्ट और समय
- रिपोर्टिंग समय और गेट बंद होने का समय
- परीक्षा केंद्र का नाम और पता
- परीक्षा के दिन पालन किए जाने वाले निर्देश
उम्मीदवार एडमिट कार्ड पर मौजूद सभी डिटेल्स को ध्यान से चेक करें और यदि कोई गलती या गड़बड़ी मिले, तो उन्हें परीक्षा की तारीख से पहले सुधार के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) से संपर्क करने की सलाह दी जाती है।
CMAT
CMAT एक नेशनल लेवल का मैनेजमेंट एंट्रेंस एग्जाम है जिसे NTA पूरे भारत में MBA और PGDM कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित करता है। पिछले साल, CMAT के लिए 74,012 कैंडिडेट्स ने रजिस्टर किया था, जिनमें से 63,145 एग्जाम में शामिल हुए, जिससे अटेंडेंस रेट 85.32% रहा था।
ये भी पढ़ें-