Wednesday, May 08, 2024
Advertisement

JEMAT 2023 फेज 3 के लिए कल से शुरू होंगे आवेदन, यहां जानें कैसे कर सकेंगे अप्लाई

JEMAT 2023 Phase 3 registration: मौलाना अबुल कलाम आज़ाद प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय यानी MAKAUT की तरफ से कल , 1 नवंबर को संयुक्त प्रवेश प्रबंधन योग्यता परीक्षा (JEMAT) 2023 फेज 3 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगा। एक बार शुरू होने के बाद इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।

Akash Mishra Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Updated on: October 31, 2023 23:52 IST
सांकेतिक फोटो- India TV Hindi
Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

JEMAT 2023 Phase 3 registration: मौलाना अबुल कलाम आज़ाद प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (MAKAUT)  की तरफ से कल यानी 1 नवंबर को JEMAT 2023 फेज 3 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करेगा। एप्लीकेशन प्रोसेस को आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cetmat.formflix.com के माध्यम से JEMAT 2023 चरण 3 परीक्षा के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 नवंबर है।

एडमिट कार्ड 3 नवंबर को रात 8 बजे के बाद जारी किया जाएगा और सीबीटी परीक्षा 5 नवंबर को सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी।

JEMAT 2023 आवेदन शुल्क

इसके लिए आवेदन करने वाले सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹600 है। जबकि, शारीरिक रूप से विकलांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹300 है। वहीं, एससी/एसटी/ओबीसी-ए/ओबीसी-बी और पीएच के लिए आवेदन शुल्क ₹300 है।

JEMAT 2023 के लिए जानिए कैसे करें आवेदन

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cetmat.examflix.in पर जाएं। 
  • इसके बाद होमपेज पर आवेदक लॉग-इन टैब पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद आवश्यक विवरण दर्ज करें। 
  • निर्धारित प्रारूप में फोटोग्राफ और हस्ताक्षर सहित दस्तावेजों की स्कैन की गई प्रतियां अपलोड करें। 
  • जेईएमएटी 2023 के आधार पर प्रवेश के लिए संस्थान और पाठ्यक्रम विकल्प का चयन करें
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें
  • आगे के संदर्भ के लिए डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें।

ये भी पढ़ें- 

ये है भारत का सबसे कम पढ़ा लिखा जिला

BPSC 32nd Judicial Main Exam 2023: फिर से खुल गई आवेदन खिड़की, इस डेट तक करें अप्लाई
 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement