Friday, December 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. जम्मू कश्मीर बोर्ड ने जारी किया कक्षा 10वीं और 12वीं का टाइमटेबल, जानें कब से शुरू होगी परीक्षा

जम्मू कश्मीर बोर्ड ने जारी किया कक्षा 10वीं और 12वीं का टाइमटेबल, जानें कब से शुरू होगी परीक्षा

JKBOSE Datesheet 2025: जम्मू कश्मीर बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं के दूसरे पार्ट के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार इस साल बोर्ड एग्जाम में शामिल होने वाले हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर शेड्यूल चेक कर सकते हैं।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Dec 27, 2024 06:44 pm IST, Updated : Dec 27, 2024 06:44 pm IST
JKBOSE Datesheet 2025- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO JKBOSE Datesheet 2025

जम्मू और कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने कक्षा 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए टाइमटेबल जारी कर दिया है। बोर्ड ने जानकारी दी कि JKBOSE डेटशीट 2025 जारी कर दी गई है। सॉफ्ट जोन क्षेत्रों में होने वाली सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी पार्ट 2 की सालाना परीक्षाओं के लिए टाइमटेबल जारी हुए हैं। जो उम्मीदवार बोर्ड परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे JKBOSE की आधिकारिक वेबसाइट jkbose.nic.in पर जाकर ये टाइमटेबल देख सकते हैं।

Related Stories

कब शुरू होगी कक्षा 12वीं की परीक्षा?

आधिकारिक डेटशीट के अनुसार, केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर के सॉफ्ट जोन क्षेत्रों के लिए हायर सेकेंडरी पार्ट-II की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी और 17 मार्च, 2025 को खत्म होगी। परीक्षा सुबह 10 बजे से एकल पाली में आयोजित की जाएगी। परीक्षा बायोलॉजी/स्टैटिक्स, पॉलिटिकल साइंस स्टैटिक्स और अकाउंटेंसी के पेपर से शुरू होगी और जियोग्राफी, जियोग्राफी/साइकोलॉजी/म्यूजिक/फिलॉसिपी/ एजुकेशन के साथ समाप्त होगी।

कब शुरू होगी कक्षा 10वीं की परीक्षा?

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर के सॉफ्ट जोन क्षेत्रों के लिए कक्षा 10 या माध्यमिक विद्यालय की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी और 19 मार्च, 2025 को समाप्त होगी। परीक्षा एक ही पाली में आयोजित की जाएगी - सभी दिनों में दोपहर 1.30 बजे से। कक्षा 10 की परीक्षा अतिरिक्त/वैकल्पिक विषयों से शुरू होगी और पेंटिंग/आर्ट और ड्राइंग पेपर के साथ खत्म होगी।

छात्रों को दी गई खास सलाह

साथ ही बोर्ड ने सभी परीक्षार्थियों से कहा है कि वे मोबाइल फोन, हेडफोन आदि जैसे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट सहित किसी भी प्रकार की सामग्री न लाएं, जिससे उन्हें परीक्षा में किसी भी तरह से अनुचित साधनों का उपयोग करने में मदद मिल सके।

JKBOSE Datesheet 2025: ऐसे करें डाउनलोड

डेटशीट डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं।

  • सबसे पहले JKBOSE की आधिकारिक वेबसाइट jkbose.nic.in पर जाएं।
  • फिर होम पेज पर उपलब्ध कक्षा 10, 12 के लिए JKBOSE डेटशीट 2025 पर क्लिक करें।
  • अब एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी जहां उम्मीदवार तारीखों की जांच कर सकते हैं।
  • अंत में पेज डाउनलोड करें और आगे की जरूरत के लिए उसकी हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।

इस बोर्ड परीक्षा से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार JKBOSE की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

Class 10 datesheet

Class 12 datesheet

Latest Education News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement