Wednesday, June 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. इस तारीख को जारी होगा RPSC RAS मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, 17 और 18 जून को होना है एग्जाम

इस तारीख को जारी होगा RPSC RAS मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, 17 और 18 जून को होना है एग्जाम

आरपीएससी आरएस मेन परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि को जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार नीचे खबर में संबंधित विवरण को डिटेल में पढ़ सकते हैं।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Jun 10, 2025 16:53 IST, Updated : Jun 10, 2025 16:53 IST
प्रतीकात्मक फोटो
Image Source : FILE प्रतीकात्मक फोटो

RPSC RAS मुख्य परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदावरों के लिए एक खबर है। राजस्थान लोक सेवा आयोग यानी RPSC ने राजस्थान राज्य और अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी (मुख्य) परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि घोषित कर दी है। इस संबंध में एक आधिकारिक नोटिस भी जारी किया गया है। जारी किए नोटिस के अनुसार, आयोग राजस्थान राज्य और अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी (मुख्य) परीक्षा के लिए शनिवार, 14 जून 2025 को एडमिट कार्ड जारी करेगा। एक बार जारी होने के बाद इस परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार अपने हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे।

वैकल्पिक रूप से, अभ्यर्थी एसएसओ पोर्टल sso.rajasthan.gov.in पर लॉग इन करके तथा सिटीजन एप्स (G2C) में उपलब्ध भर्ती पोर्टल लिंक का चयन करके प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। नीचे बताए गए स्टेप्स के जरिए उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भर सकते हैं। 

कैस कर सकेंगे चेक व डाउनलोड

सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

इसके बाद होमपेज पर संबंधित लिंक खोजकर उसपर क्लिक करना होगा। 
इसके बाद उम्मीदवारों को मांगे गए क्रेडेंशियल को दर्ज करना होगा। 
इतना करते ही आपके सामने एक अलग विंडो में एडमिट कार्ड खुल जाएगा। 
अब उम्मीदवार एडमिट कार्ड को चेक करें और डाउनलोड करें। 
आखिरी मे उम्मीदवार एक प्रिंटआउट ले लें। 

उल्लेखनीय है कि आरपीएससी आरएएस मुख्य परीक्षा 2024 17 जून और 18 जून 2025 को आयोजित की जाएगी। आयोग ने आधिकारिक नोटिस में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया है कि उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने के लिए अपने हॉल टिकट ले जाना अनिवार्य है। उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से 60 मिनट पहले पहुंचना चाहिए। परीक्षा शुरू होने के बाद किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

दो शिफ्टों में होगा परीक्षा का आयोजन

परीक्षा को दो शिफ्टों में आयोजित किया जाएगा। पहली शिफ्ट सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक आयोजित की जाएगी। जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की जाएगी।

ये भी पढ़ें- नीट में कितने अंक लाने पर BDS के लिए मिल सकता है सरकारी कॉलेज? जानें कौन सा है नंबर 1 इंस्टीट्यूट

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement