SSC August Exam Calendar 2025: कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी अगस्त परीक्षा कैलेंडर 2025 जारी कर दिया है। इस कैलेंडर में अगस्त में होने वाली परीक्षाओं की तारीखें दी गई हैं। उम्मीदवार परीक्षा शेड्यूल को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ssc.gov.in पर देख सकते हैं। परीक्षा कैलेंडर के अनुसार, स्टेनोग्राफर ग्रेड 'सी' और 'डी' परीक्षा (सीबीई) 6, 7 और 8 अगस्त को आयोजित की जाएगी और संयुक्त हिंदी अनुवादक परीक्षा (पेपर- I) 12 अगस्त 2025 को आयोजित की जाएगी।
SSC August Exam Calendar 2025: कैसे करें चेक
नीचे बताए गए स्टेप्स के जरिए उम्मीदवार एग्जाम शेड्यूल को चेक व डाउनलोड कर सकते हैं।
- सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को होम पेज पर उपलब्ध एसएससी अगस्त परीक्षा कैलेंडर 2025 लिंक पर क्लिक करें।
- इतना करते ही आपके सामने एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी जहां उम्मीदवार परीक्षा तिथियां देख सकेंगे।
- इसके बाद उम्मीदवार शेड्यूल को डाउनलोड करें।
- आखिरी में आगे की आवश्यकता के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

एग्जाम पैटर्न
- स्टेनोग्राफर परीक्षा 200 अंकों की होगी और 2 घंटे की होगी। प्रश्नपत्र केवल वस्तुनिष्ठ प्रकार का बहुविकल्पीय होगा। प्रश्न अंग्रेजी और हिंदी में होंगे। कंप्यूटर आधारित परीक्षा में, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक का नकारात्मक अंकन होगा।
- एसएससी सीएचटी पेपर 1 परीक्षा में सामान्य हिंदी और सामान्य अंग्रेजी के प्रश्न होंगे। परीक्षा की अवधि 2 घंटे है। पेपर-1 में केवल वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। पेपर-1, अर्थात् कंप्यूटर आधारित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर, उम्मीदवारों को पेपर-2 (वर्णनात्मक पेपर) में बैठने के लिए श्रेणीवार शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। पेपर-1 में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की नकारात्मक अंकन (नेगेटिव मार्किंग) होगी।
नवीनतम जानकारी से अपडेट रहने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी पैनी निगाह बनाए रखने की सलाह दी जाती है।