Saturday, April 27, 2024
Advertisement

Haryana Board Exam 2024: 10वीं और 12वीं की डेटशीट हुई जारी, यहां जानें पूरा टाइम टेबल; ये रहा डायरेक्ट लिंक

Haryana Board Exam 2024: इस साल होने वाले हरियाणा बोर्ड एग्जाम में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स के लिए एक जरूरी खबर है। हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन यानी बीएसईएच की तरफ से 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया गया है।

IndiaTV Hindi Desk Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: January 06, 2024 10:55 IST
हरियाणा बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए डेटशीट जारी- India TV Hindi
Image Source : FILE हरियाणा बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए डेटशीट जारी

Haryana Board Exam 2024: इस साल हरियाणा बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने हरियाणा बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए डेटशीट जारी कर दी है। जानकारी दे दें कि बीएसईएच 10वीं, 12वीं की परीक्षा के लिए समय सारिणी जारी कर दी गई है और यह बीएसईएच की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर उपलब्ध है।

कब से शुरू हो रही परीक्षा

बोर्ड द्वारा जारी समय सारिणी के अनुसार, कक्षा 10 या माध्यमिक परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होगी और 26 मार्च 2024 को समाप्त होगी। वहीं, कक्षा 12 या वरिष्ठ माध्यमिक परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होगी और 2 अप्रैल 2024 को समाप्त होगी। परीक्षा एक ही पाली में दोपहर 12 बजे से लेकर 3 बजे तक आयोजित की जाएगी।

उम्मीदवारों को स्कैन की गई तस्वीर के साथ वैध प्रवेश पत्र दिखाने पर परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी। उम्मीदवारों को मानचित्र कार्य के लिए अपनी स्वयं की लॉग टेबल और पेंसिल लानी होगी।

यहां डायरेक्ट लिंक से देखें डेटशीट 

हरियाणा बोर्ड क्लास 10, 12 Date Sheet 2024 को कैसे डाउनलोड करें- 

  • चरण 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं
  • चरण 2: इसके बाद  होमपेज पर, लिंक पर क्लिक करें, "माध्यमिक/उच्च माध्यमिक (शैक्षणिक/मुक्त) वार्षिक परीक्षा-2024 की तिथि पत्र।"
  • चरण 3: फिर स्क्रीन पर एक पीडीएफ खुल जाएगी, एचबीएसई कक्षा 10 और 12 के लिए परीक्षा तिथियां जांचें।
  • चरण 4: इसके बाद पीडीएफ डाउनलोड करें और आगे के उपयोग के लिए उसका प्रिंटआउट प्राप्त करें।

ये भी पढ़ें- भारत का सबसे साक्षर गांव कौन सा है

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement