Tuesday, March 19, 2024
Advertisement

महाराष्ट्र बोर्ड ने बॉम्बे हाई कोर्ट से कहा, अभी तक तैयार नहीं हुआ है 10वीं के लिए मार्क्स फार्मूला

महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेंकंडरी एंड हायर सेकंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) ने बॉम्बे हाई कोर्ट से कहा कि उसने अब तक इस बात का फार्मूला तैयार नहीं किया है

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: May 18, 2021 12:33 IST

Maharashtra board
- India TV Hindi
Image Source : FILE Maharashtra board

नई दिल्ली: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेंकंडरी एंड हायर सेकंडरी एजुकेशन (MSBSHSE)  ने बॉम्बे हाई कोर्ट से कहा कि उसने अब तक इस बात का फार्मूला तैयार नहीं किया है कि 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों का मूल्यांकन एवं अंक आवंटन कैसे करना है जिनकी बोर्ड परीक्षाएं इस साल कोविड-19 महामारी के चलते रद्द कर दी गई है.

यह भी पढ़ें

 समय के साथ बेहतर होता जाएगा इंडियन ग्रां पी : एफ-1 प्रमुखसमय के साथ बेहतर होता जाएगा इंडियन ग्रां पी : एफ-1 प्रमुख वेट्टल को पोल पोजिशन, टॉप 10 में नहीं पहुंच सके फोर्स इंडिया के ड्राइवरवेट्टल को पोल पोजिशन, टॉप 10 में नहीं पहुंच सके फोर्स इंडिया के ड्राइवरन्यायमूर्ति एस जे कठावाला और न्यायमूर्ति एस पी तावड़े की खंडपीठ धनंजय कुलकर्णी नामक एक प्रोफेसर की जनहित याचिका पर सुनवाई कर रही है. याचिकाकर्ता ने 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने को चुनौती दी है.
 

याचिका में आईसीएसई और सीबीएसई बोर्डों के ऐसे ही निर्णयों को भी चुनौती दी गई है. कुलकर्णी के वकील उदय वरूंजिकार ने सोमवार को दलील दी कि हर बोर्ड की अलग अलग अंक आवंटन प्रणाली है जिससे विद्यार्थियों को ग्यारहवीं कक्षा में दाखिला लेने में परेशानियां होंगी. उन्होंने कहा, ‘‘केंद्र सरकार को दखल देना होगा और उसे एकसमान नीति लेकर सामने आना होगा.''केंद्र के वकील संदेश पाटिल ने कहा कि केंद्र का सीबीएसई बोर्ड पर कुछ नियंत्रण है लेकिन आईसीएसई और एसएससी बोर्ड स्वायत्त हैं , इसलिए उन पर उसका कोई नियंत्रण नहीं है.

 एसएससी बोर्ड के वकील किरण गांधी ने अदालत से कहा कि याचिका दायर करने में जल्दबाजी की गई है. उन्होंने कहा कि बोर्ड ने अभी इस बात का फार्मूला तैयार नहीं किया है कि 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों को अंक आवंटन कैसे करना है, ऐसे में अभी बोर्ड की परीक्षा समिति इस पर एक फार्मूला तैयार करेगी और उसे अंतिम मंजूरी के लिए राज्य सरकार के पास भेजा जाएगा.अदालत ने एसएससी और अन्य प्रतिवादियों (केंद्र , सीबीएसई बोर्ड एवं आईसीएसई बोर्ड) को इस याचिका पर जवाब देने का निर्देश दिया. मामले की अगली सुनवाई 19 मई को होगी.

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement