सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक बेहद शानदार खबर है। असम में पुलिस सब इंसपेक्टर समेत कई पदों पर भर्ती निकली है, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी चल रही है। इस भर्ती अभियान के जरिए असम पुलिस, असम पुलिस रेडियो ऑर्गनाइजेशन (APRO), फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज और जेल विभाग में रिक्रूटमेंट की जाएगी। जिन इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों को इसके लिए आवेदन करना है, वे सभी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवार नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके भी अपने आवेदन पत्र को भरकर जमा कर सकते हैं।
वैकेंसी विवरण?
इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 147 पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें-
- असम पुलिस में एसआई- 48 पद
- असम पुलिस रेडियो ऑर्गनाइजेशन (APRO) में एसआई - 4 पद
- फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज- 6 पद स्टेशन ऑफिसर, 5 पद स्कॉड कमांडर
- जेल विभाग- असिस्टेंट जेल के 39 पद
आवेदन करने की एलिजिबिलिटी?
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
- एसआई (अनआर्म्ड और सशस्त्र शाखा): इसके लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कला, विज्ञान, वाणिज्य, या समकक्ष विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
- SI (संचार) पदों के लिए: आवेदन करने वाले उम्मीदावरों के पास इलेक्ट्रॉनिक्स, IT, कंप्यूटर साइंस, या संबंधित विषय में B.Sc के साथ-साथ प्रासंगिक तकनीकी ज्ञान आवश्यक है।
- स्टेशन ऑफिसर और स्क्वाड कमांडर पद: इसके लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स के साथ B.Sc की आवश्यकता है।
- असिस्टेंट जेलर: इसके लिए, आवेदन करने वाले उम्मीदावरों के लिए सामान्य ग्रेजुएट योग्यता निर्धारित है।
एज लिमिट
- 1 जनवरी, 2026 तक आयु सीमा भी पद के अनुसार अलग-अलग है।
- अधिकांश SI पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु 20 से 26 वर्ष के बीच होनी चाहिए, जबकि कुछ तकनीकी और अग्निशमन सेवा पदों के लिए ऊपरी आयु सीमा कम है।
- असिस्टेंट जेलर पदों के लिए आयु सीमा 40 वर्ष तक है, जिसमें राज्य सरकार के मानदंडों के अनुसार छूट लागू है।
संबंधित विषय में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।
क्या है आवेदन करने की आखिरी तारीख?
इस भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 16 जनवरी 2026 है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इस तिथि तक या इससे पहले ही आवेदन कर दें।