Tuesday, April 30, 2024
Advertisement

UPSC पास करने वालों को PM मोदी ने दी बधाई, कहा- उनके प्रयास आने वाले समय में हमारे देश के भविष्य को आकार देंगे

आज यूपीएससी सिविल सेवा (सीएसई) 2023 परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। नतीजे जारी होने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने परीक्षा पास करने वालों को बधाई दी और जो इसे पास नहीं कर सके उन्हें प्रोत्साहन दिया।

Akash Mishra Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Updated on: April 16, 2024 17:22 IST
UPSC पास करने वालों को PM मोदी ने दी बधाई- India TV Hindi
Image Source : FILE UPSC पास करने वालों को PM मोदी ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिविल सेवा परीक्षा (सीएसई) 2023 में सफलतापूर्वक अर्हता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को बधाई दी और उन लोगों को प्रोत्साहन दिया जो इसे उत्तीर्ण नहीं कर सके। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में लिखा, "मैं उन सभी को बधाई देता हूं जिन्होंने सिविल सेवा परीक्षा, 2023 को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण किया है। उनकी कड़ी मेहनत, दृढ़ता और समर्पण रंग लाया है, जिससे सार्वजनिक सेवा में एक आशाजनक करियर की शुरुआत हुई है। उनके प्रयास आने वाले समय में हमारे देश के भविष्य को आकार देंगे। उन्हें मेरी शुभकामनाएं।"

पीएम मोदी ने एक अलग पोस्ट में कहा, "मैं उन लोगों को बताना चाहता हूं जिन्हें सिविल सेवा परीक्षा में अपेक्षित सफलता नहीं मिली- असफलताएं कठिन हो सकती हैं, लेकिन याद रखें, यह आपकी यात्रा का अंत नहीं है। परीक्षाओं में सफल होने की संभावनाएं तो हैं, लेकिन उससे भी आगे, भारत ऐसे अवसरों से समृद्ध है जहां आपकी प्रतिभा सचमुच चमक सकती है। प्रयास करते रहें और आगे की व्यापक संभावनाओं को तलाशते रहें। आप सभी को शुभकामनाएं।"

आदित्य श्रीवास्तव ने किया टॉप

संघ लोक सेवा आयोग यानी UPSC ने आज सिविल सेवा परीक्षा (सीएसई) 2023 के फाइनल रिजल्ट परिणाम को घोषित कर दिया। इस परीक्षा में आदित्य श्रीवास्तव ने बाजी मारी और पहला पायदान पर अपना नाम का परचम लहराया। जारी किए गए यूपीएससी सीएसई 2023 परीक्षा के अंतिम परिणाम में टॉप 10 की लिस्ट में पांच लड़कियों ने बाजी मारी है। नीचे खबर में आप टॉप 10 टॉपर्स की लिस्ट देख सकते हैं। 

इस भर्ती अभियान के जरिए 1,105 रिक्त पदों को Indian Administrative Service (IAS), Indian Police Service (IPS), and Indian Foreign Service (IFS) जैसे विभागों में भरा जाएगा। परिणामों के अनुसार, नियुक्ति के लिए कुल 1016 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई है। 

ये भी पढ़ें- 

UPSC CSE 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी, आदित्य श्रीवास्तव ने किया टॉप

UPSC CSE 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी: टॉप 10 में 5 लड़कियां, देखें पूरी लिस्ट
 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement