Saturday, February 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा डेटशीट में हुआ बदलाव, देखें यहां रिवाइज्ड शेड्यूल

राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा डेटशीट में हुआ बदलाव, देखें यहां रिवाइज्ड शेड्यूल

Rajasthan Board Exam Datesheet 2025: राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा डेटशीट(RBSE Date Sheet 2025) में संशोधन किया गया है। स्टूडेंट्स नीचे खबर में इससे संबंधित डिटेल्ड विवरण पढ़ सकते हैं।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Feb 04, 2025 10:55 IST, Updated : Feb 04, 2025 11:08 IST
राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं की डेटशीट में संशोधन (प्रतीकात्मक फोटो)
Image Source : FILE राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं की डेटशीट में संशोधन (प्रतीकात्मक फोटो)

Rajasthan Board Exam Datesheet 2025: अगर आप भी इस साल की राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (आरबीएसई) ने कक्षा 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा टाइम टेबल(RBSE Date Sheet 2025) में बदलाव किया है। संशोधित शेड्यूल को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर नए शेड्यूल को चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। 

जारी किए गए संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, आरबीएसई राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा 6 मार्च से शुरू होगी। राजस्थान बोर्ड 10वीं की परीक्षा 4 अप्रैल 2025 तक आयोजित होगी और 12वीं की परीक्षा 7 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी।

RBSE Date Sheet 2025(रिवाइज्ड) को कैसे करें चेक

नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके उम्मीदवार राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं की संशोधित परीक्षा डेटशीट चेक कर सकते हैं। 

  • सबसे पहले छात्र-छात्राओं को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • इसके बाद स्टूडेंट्स को होमपेज पर टाइम टेबल 2025 (रिवाइज्ड) वाले लिंक पर क्लिक करना होगा। 
  • इतना करते ही आपके सामने डेटशीट खुल जाएगी। 
  • अब स्टूडेंट्स डेटशीट को चेक करें और डाउनलोड कर लें। 
  • आखिरी में स्टूडेंट्स एक प्रिंटआउट भी ले लें।

 डेटशीट के लिए डायरेक्ट लिंक

दोनों कक्षाओं की परीक्षा एक ही पाली में सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक आयोजित की जाएगी। बता दें कि इससे पहले, आरबीएसई कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 6 मार्च से 1 अप्रैल 2025 तक आयोजित होने वाली थी, जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षा 6 मार्च से 5 अप्रैल 2025 तक होने वाली थी। नवीनतनम अपडेट के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी पैनी  निगाह बनाए रखने की सलाह दी जाती है।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement