Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. रिजल्ट्स
  4. Bihar B.Ed CET परिणाम जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से देखें रिजल्ट

Bihar B.Ed CET परिणाम जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से देखें रिजल्ट

बिहार बी.एड सीईटी परिणाम 2024 को घोषित कर दिया गया है। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Jul 08, 2024 14:44 IST, Updated : Jul 08, 2024 15:02 IST
बिहार बीएड सीईटी परिणाम जारी - India TV Hindi
Image Source : FILE बिहार बीएड सीईटी परिणाम जारी

Bihar B.Ed CET Result 2024: जो उम्मीदवार बिहार बीएड सीईटी परीक्षा में शामिल हुए थे उन सभी के लिए एक शानदार खबर है। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, LNMU ने बिहार बी.एड सीईटी परिणाम 2024 घोषित कर दिया है। नतीजों को आधिकािरिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। जो उम्मीदवार बिहार बी.एड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए उपस्थित हुए थे, वे सभी एलएनएमयू की आधिकारिक वेबसाइट biharcetbed-lnmu.in के माध्यम से अपने परिणाम को चेक व डाउनलोड कर सकते हैं।

कैसे करें चेक 

उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए अपने परिणाम को चेक कर सकते हैं। 

  • सबसे पहले उम्मीदवार LNMU की आधिकारिक वेबसाइट biharcetbed-lnmu.in पर जाएं।
  • इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध बिहार बी.एड सीईटी रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें।
  • फिर एक नया पेज खुलेगा जहाँ उम्मीदवारों को लॉगिन लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • अब परिणाम देखें और पेज डाउनलोड करें।
  • आगे की जरूरत के लिए उसी की हार्ड कॉपी रखें।

ये रहा डायरेक्ट लिंक- lnmu.ucanapply.com/univer/public/secure?app_id=UElZMDAwMDA3NA

सीईटी-बीएड 2024 के लिए न्यूनतम योग्यता अंक 35 प्रतिशत है। इसका मतलब है कि अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 42 अंक। वहीं, एससी, एसटी, बीसी, ईबीसी, डब्ल्यूबीसी, ईडब्ल्यूएस और दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 30% है, अर्थात 36 अंक।

बिहार बीएड सीईटी परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले सभी उम्मीदवार काउंसलिंग राउंड के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। काउंसलिंग की तारीखों की घोषणा विश्वविद्यालय द्वारा जल्द ही की जाएगी। अधिक संबंधित जानकारी के लिए उम्मीदवार एलएनएमयू की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं। बता दें कि प्रवेश परीक्षा 25 जून 2024 को आयोजित की गई थी। परीक्षा की अवधि 2 घंटे की थी, सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक।

ये भी पढ़ें- एक SDM को हर महीना कितनी सैलरी मिलती है?

ITBP में एक हेड कांस्टेबल को कितनी मिलती है सैलरी, कैसे होता है सिलेक्शन? जानें
IAF अग्रिवीरवायु भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, सिलेक्ट होने पर इतनी मिलेगी सैलरी

 

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Results News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement