Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. रिजल्ट्स
  4. CBSE Board Result 2024: इस बार सीबीएसई बोर्ड में न होगा डिविजन न ही होगा कोई टॉपर, जानें क्या है ये पूरा मामला

CBSE Board Result 2024: इस बार सीबीएसई बोर्ड में न होगा डिविजन न ही होगा कोई टॉपर, जानें क्या है ये पूरा मामला

CBSE बोर्ड के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। जानकारी दे दें कि सीबीएसई बोर्ड में डिविजन और टॉपर का नाम का खुलासा नहीं किया जाएगा।

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published : Apr 04, 2024 17:32 IST, Updated : Apr 04, 2024 17:32 IST
CBSE Board Result 2024- India TV Hindi
Image Source : FILE CBSE Board Result 2024

CBSE Class 10th, 12th Result 2024: CBSE यानी सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन के रिजल्ट जल्द जारी होने वाले हैं। ऐसे में उम्मीदवारों को ये जान लेना बेहद जरूरी है कि इस बार के रिजल्ट में बोर्ड ने कई बड़े बदलाव किए हैं। पिछले साल बोर्ड ने घोषणा की थी कि बोर्ड परीक्षा के प्रारूप के साथ साल में दो बार बोर्ड परीक्षा होनी और रिजल्ट जारी किया जाएगा। जानकारी दे दें कि सीबीएसई बोर्ड के कक्षा 10, 12 के बोर्ड रिजल्ट के मई महीने में जारी किए जाने की पूरी संभावना है।

नहींं होगा टॉपर का नाम

सीबीएसई ने पिछले साल जानकारी देते हुए कहा था कि वह साल 2024 से कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले छात्रों का ओवरऑल डिविजन (Division), डिस्टिंक्शन (Distinction) या एग्रीगेट मार्क्स की जानकारी नहीं देगा। न ही वह सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों के नाम का खुलासा करेगा और न ही छात्रों की पर्सेंटाइल जारी करेगा। 

बोर्ड के एग्जाम कंट्रोलर सन्याम भारद्वाज ने भी कहा था कि कुल मिलाकर कोई कैटेगरी, स्पेशल क्वालिफिकेशन या टोटल स्कोर नहीं दिए जाएंगे। यदि किसी छात्र ने 5 से अधिक विषयों में परीक्षा दी है तो उसे एडमिशन देने वाला संस्थान या एम्प्लॉयर, उसके लिए टॉप 5 विषयों पर विचार करने का फैसला कर सकता है।

पिछले साल नोटिस जारी कर दी थी जानकारी

जानकारी दे दें कि पिछले साल दिसंबर में सीबीएसई बोर्ड ने इसकी घोषणा की थी कि अब वह छात्रों को बोर्ड परीक्षा में मिले कुल अंकों के आधार पर फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड डिविजन में नहीं बांटेगा। साथ ही कहा था 90% से अधिक नंबर प्राप्त करने वाले छात्रों को दी जाने वाली 'डिस्टिंक्शन' कैटेगरी भी बंद कर दी है। वह किसी भी छात्र के लिए नंबर्स के ओवरऑल पर्सेंटाइल का कैलेकुलेशन भी नहीं करेगा।

जानकारी दे दें कि इससे पहले से सीबीएसई बोर्ड छात्रों की मेरिट लिस्ट भी जारी नहीं करता है। इसे लेकर सीबीएसई का कहना है कि उसका उद्देश्य छात्रों के मन में रिजल्ट को लेकर जो डर है उसे कम करने के साथ छात्रों के बीच हेल्थी कम्पटीशन बनाए रखने के लिए किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:

केंद्रीय विद्यालय की कक्षा 1 में कितनी सीटें होती हैं?

UP School Fee Hike: नए एकेडमिक सेशन से बढ़ी पैरेंट्स की जेब पर भार, प्राइवेट स्कूलों ने बढ़ाई नर्सरी से लेकर 12वीं तक की फीस

 

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Results News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement