Thursday, May 16, 2024
Advertisement

आज जारी होगा NATA फेज 3 टेस्ट रिजल्ट, यहां जानें कैसे कर सकेंगे चेक

NATA Phase 3 test result 2023: काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर (COA) की तरफ से नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर के तीसरे चरण की परीक्षा के नतीजे आज घोषित कर दिए जाएंगे।

Akash Mishra Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published on: July 18, 2023 19:27 IST
सांकेतिक फोटो- India TV Hindi
Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

NATA Phase 3 test result 2023: काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर (COA) की तरफ से नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर के तीसरे चरण की परीक्षा के नतीजे आज घोषित कर दिए जाएंगे। नतीजों को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। जारी होने के बाद परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे सभी उम्मीदवार NATA की आधिकारिक वेबसाइट nata.in से अपने स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

बता दें कि पहले, परिणाम 17 जुलाई को घोषित किया जाना था जिसे 18 जुलाई तक के लिए टाल दिया गया है। हालांकि, परिषद ने परिणाम जारी करने का समय निर्दिष्ट नहीं किया है। सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नवीनतम अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर बारीकी से नजर रखें। कैंडिडेट्स नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए अपन परिणाम को चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। 

ऐसे कर सकेंगे चेक 

  • NATA की आधिकारिक वेबसाइट nata.in पर जाएं।
  • अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, 'NATA चरण 3 परीक्षा परिणाम 2023'।
  • यह आपको नए पेज पर ले जाएगा जहां आपको अपना पंजीकरण विवरण दर्ज करना होगा और सबमिट पर क्लिक करना होगा।
  • NATA चरण 3 परीक्षा परिणाम 2023 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए NATA चरण 3 परीक्षा परिणाम 2023 को डाउनलोड करें और सहेजें।

पांच वर्षीय बी.आर्क के प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर, 9 जुलाई को देश के 85 केंद्रों और 8 अंतरराष्ट्रीय केंद्रों सहित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया गया था। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, कुल 9207 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए।

ये भी पढ़ें: ये है भारत का सबसे ऊंचा एयरपोर्ट 

जब हर Train के पीछे बना होता है 'X' का निशान, तो फिर Vande Bharat पर क्यों नहीं; आखिर क्या है वजह
 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Results News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement