Monday, April 29, 2024
Advertisement

SSC CHSL का फाइनल रिजल्ट हुआ जारी, प्रशांत शर्मा ने किया टॉप; देखें पूरी टॉपर्स लिस्ट

स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने SSC CHSL का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। अगर आफ इस भर्ती परीक्षा में शामिल हुए हैं तो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ये रिजल्ट देख सकते हैं।

IndiaTV Hindi Desk Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published on: February 29, 2024 10:52 IST
SSC CHSL Result- India TV Hindi
Image Source : FILE SSC CHSL का फाइनल रिजल्ट

आज एसएससी ने सीएचएसएल भर्ती परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। उम्मीदवार अपना रिजल्ट एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। इस बार कुल 1211 पदों के लिए 1211 उम्मीदवार का ही सेलेक्शन किया गया है। यानी जिस कैटेगरी के लिए जितने पद थे, उतने ही उम्मीदवार अंतिम रूप से सेलेक्ट हुए हैं। चुने गए उम्मीदवार में 96 ईडब्ल्यूएस, 182 एससी, 107 एसटी, 248 ओबीसी वर्ग, 578 अनारक्षित कैटेगरी से हैं। इस भर्ती परीक्षा में प्रशांत शर्मा ने टॉप किया है। 

बता दें कि पहले इस भर्ती के तहत 1600 पदों पर भर्ती होनी थी, लेकिन 389 पदों को घटाकर इसे 1211 कर दिया गया था।

टॉपरों की लिस्ट

इस भर्ती परीक्षा में प्रशांत शर्मा ने टॉप किया है जबकि दूसरे स्थान पर हर्षित कुमार कौरा, तीसरे स्थान पर सूर्यकांता नायक, चौथे पर कीर्ति यादव, 5वें पर अरविंद कुमार रहे हैं। छठवें स्थान पर शैली गुप्ता, सातवें पर मनीष चौधरी, 8वें पर सुशांत मुकुंद, 9वें पर अक्ष्य और 10वें पर इंदु सिंह का नाम है।

अन्य जानकारी

एसएससी सीएचएसएल टियर-1 का रिजल्ट 27 सितंबर 2023 को जारी हुआ था जिसमें एलडीसी जेएसए के लिए लिस्ट 1 में 17495 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया था। डीईओ (कैग एंड डीसीए) के लिए लिस्ट 2 में 754 और डीईओ (कैग व डीसीए से अन्य पद) की लिस्ट 3 में 1307 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया था। इसके बाद 12 दिसंबर 2023 की टियर-1 का एडिश्नल रिजल्ट भी जारी किया गया था, जिसमें 145 उम्मीदवारों को टियर-2 के लिए और शॉर्टलिस्ट हुआ था। वहीं, टियर-2 का आयोजन 2 नवंबर 2023 से 10 जनवरी 2024 तक किया गया था। 

जानकारी दे दें कि केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में 10+2 योग्यता वाले पदों पर सीधी भर्ती के लिए स्टाफ सेलेक्शन कमीशन यानी एसएससी संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तरीय (सीएचएसएल) परीक्षा आयोजित करता है।

ये भी पढ़ें:

जल्द जारी होगा JEE Main 2024 पेपर 2 का परिणाम, जानें कैसे कर सकेंगे चेक

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Results News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement