Thursday, January 01, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. Sarkari Naukri: स्टेनोग्राफर भर्ती के लिए आज से यहां शुरू हो रहे आवदेन; पढ़िए पूरी डिटेल

Sarkari Naukri: स्टेनोग्राफर भर्ती के लिए आज से यहां शुरू हो रहे आवदेन; पढ़िए पूरी डिटेल

राजस्थान हाई कोर्ट ने स्टेनोग्राफर के पद पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के लिए अभी आवदेन प्रक्रिया आज यानी 1 अगस्त से शुरू हो जाएगी।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Aug 01, 2023 06:57 am IST, Updated : Aug 01, 2023 06:57 am IST
प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : FILE प्रतीकात्मक फोटो

Rajasthan High Court Stenographer Recruitment 2023: राजस्थान में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक बेहद अच्छी खबर है। राजस्थान हाई कोर्ट ने स्टेनोग्राफर के पद पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के लिए अभी आवदेन प्रक्रिया आज यानी 1 अगस्त से शुरू हो जाएगी। एक बार शुरू होने के बाद इच्छुक व योग्य कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट hcraj.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।  

कब तक कर सकते हैं अप्लाई 

ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की गई नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 अगस्त से शुरू होगी, जो 30 अगस्त 2023 तक चलेगी।  

वैकेंसी डिटेल और उम्र सीमा

  • इस रिक्रूटमेंट के जरिए कुल 277 खाली पदों पर योग्य कैंडिडेट्स को भरा जाएगा। 
  • इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडिट्स की उम्र 18 साल से लेकर 40 साल तक होनी चाहिए। 
  • संबंधित विषयों में ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते है। 

आवेदन शुल्क 

  • इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग, ईबीसी (क्रीमी लेयर), ओबीसी (क्रीमी लेयर) और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को 700 रुपये का आवेदन शुल्क देना आवश्यक है। 
  • जबकि ईबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर), ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर) और ईडब्ल्यूएस श्रेणियों के उम्मीदवारों को केवल 550 रुपये का भुगतान करना होगा। 
  • वहीं, एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी श्रेणियों के अंतर्गत आने वाले लोगों के लिए आवेदन शुल्क ₹450 है। 
  • संबंधित विषयों में ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते है। 

 

Latest Education News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। एजुकेशन से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement