Wednesday, May 01, 2024
Advertisement

पटना हाईकोर्ट में ग्रेजुएट युवाओं के लिए निकली बंपर भर्ती, इस तारीख तक कर लें आवेदन

सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवा पटना हाईकोर्ट में निकली इस वैकेंसी में आवेदन कर सकते हैं। पटना हाईकोर्ट में कई रिक्त पदों पर वैकेसी निकली है। इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। वैकेंसी से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें।

Shailendra Tiwari Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published on: October 27, 2022 14:50 IST
पटना हाइकोर्ट में निकली भर्ती- India TV Hindi
Image Source : PATNA HIGH COURT WEBSITE पटना हाइकोर्ट में निकली भर्ती

ग्रेजुएट युवाओं के लिए पटना हाईकोर्ट में नौकरी पाने का गोल्डेन चांस हैं। यहां ट्रांसलेटर (ग्रुप बी) के कई पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों पर उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें। अभ्यर्थी 11 नवंबर तक patnahighcourt.gov.in पर जाकर आवेदन फार्म भर सकते हैं। बता दें कि एग्जाम पटना, हाजीपुर और मुजफ्फरपुर के सेंटर पर होगा।

Click here to apply online

कुल पद- 39
इन रिक्त पदों में 16 अनारक्षित हैं। 6 पद SC, 1 ST, 7 EBC, 05 BC और EWS के लिए 4 पद रिजर्व हैं।

उम्र सीमा

उम्मीदवार की उम्र 18 से 37 साल की बीच होनी चाहिए। 
जनरल व EWS कैटेगरी की महिलाओं को 3 साल की छूट मिलेगी। वहीं, BC, EBC कैटगरी की महिलाओं को 3 साल और SC और ST कैटेगरी के उम्मीदवारों को 5 साल की छूट मिलेगी।

योग्यता 

1 -किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन, साथ ही अंग्रेजी का विषय होना जरूरी है।
2 - कम से कम छह माह का कंप्यूटर एप्लीकेशंस डिप्लोमा कोर्स
3 - हिंदी या इंग्लिश में पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवारों को प्राथमिकता दिया जाएगा। 

चयन 

तीन चरणों में चयन होना है, साथ ही उम्मीदवार को एग्जाम पास करने लिए में कम से कम क्वालिफाइंग मार्क्स लाना जरूरी है।
1- लिखित परीक्षा (पास होने के लिए लिखित परीक्षा में कम से कम 40 फीसदी अंक)
2- कंप्यूटर टेस्ट (पास होने के लिए कंप्यूटर में कम से कम 40 फीसदी अंक होगा)
3- इंटरव्यू (पास होने के लिए इंटरव्यू में कम से कम 30 फीसदी अंक लाना होगा।)

सैलरी

उम्मीदवार को 44,900- 1,42,400 रुपये तक सैलरी मिलेगी

आवेदन शुल्क

Unreserved / BC /  EBC / EWS अभ्यर्थियों को 1,000 रुपये देना होगा। जबकि, एससी/एसटी/ओएच अभ्यर्थी को 500 फीस भरना पड़ेगा।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Sarkari Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement