Monday, April 29, 2024
Advertisement

जल्दी करें! कहीं निकल न जाए पोस्ट ऑफिस में नौकरी पाने का मौका, अप्लाई करने के लिए 16 फरवरी है अंतिम दिन

India Post Recruitment 2023: भारतीय डाक में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवार जल्दी फॉर्म भर दें, लास्ट दिन 16 फरवरी है।

Shailendra Tiwari Written By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published on: February 15, 2023 21:51 IST
India Post GDS Recruitment 2023- India TV Hindi
Image Source : INDIAPOSTGDSONLINE.GOV.IN भारतीय डाक

सरकारी नौकरी की राह देख रहे युवाओं के लिए बेहद जरूरी खबर हैं। अगर ध्यान नहीं दिया तो पछताओगे! इंडिया पोस्ट ने 40889 पद पर भर्ती निकली है। जो उम्मीदवार अब तक इन पदों पर किन्हीं कारणवश अप्लाई नहीं कर पाएं हैं आज ही अप्लाई कर दें। क्योंकि इस भर्ती के लिए 16 फरवरी, 2023 अतिंम दिन है। इसके बाद इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बंद कर देगा। उम्मीदवारों को ग्रामिक डाक सेवक पद में आवेदन करने के लिए इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद वेबसाइट के जरिए आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान से संगठन में 40889 पदों को भरा जाएगा। इसके बाद एप्लिकेशन करेक्शन विंडो 17 फरवरी को खुलेगी और 19 फरवरी, 2023 को बंद होगी।

क्या होनी चाहिए उम्र सीमा?

इस भर्ती से भारतीय डाक में ग्रामीण डाक सेवकों (जीडीएस) (शाखा पोस्टमास्टर (बीपीएम)/सहायक शाखा पोस्टमास्टर (एबीपीएम)/डाक सेवक) के 40889 पदों को भरा जाएगा। इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 40 वर्ष होनी चाहिए। जो उम्मीदवार पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास भारत सरकार / राज्य सरकारों / केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित गणित और अंग्रेजी में 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होने का माध्यमिक विद्यालय परीक्षा उत्तीर्ण प्रमाण पत्र होना अनिवार्य होगा। उम्मीदवार नीचे दिए गए इन सरल चरणों का पालन कर अप्लाई कर सकते हैं:

Click here for the direct link to apply for India Post GDS Recruitment 2023

India Post GDS Recruitment 2023: ऐसे करें अप्लाई

सबसे पहले इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं।

अब रजिस्टर लिंक पर क्लिक करें और डिटेल भरें।
अब अकांउट में लॉगइन पर जाएं और एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
अब आवेदन शुल्क जमा करें और सबमिट पर क्लिक करें।
एक बार हो जाने के बाद, पेज डाउनलोड करें।
इसके बाद भविष्य की जरूरत के लिए एक हार्ड कॉपी अपने पास जरूर रख लें।

इस भर्ती के बारें में ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जरूर जाएं।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Sarkari Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement