Monday, April 29, 2024
Advertisement

India Post इन राज्यों के लिए 16 जून से शुरू करेगा आवेदन, जानें कैसे करना है आवेदन

भारतीय डाक मेघालय, सिक्किम, त्रिपुरा और मणिपुर के लिए ग्रामीण डाक सेवक ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक, 16 जून को इन राज्यों के लिए आवेदन शुरू होंगे।

IndiaTV Hindi Desk Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published on: June 12, 2023 21:42 IST
सरकारी नौकरी- India TV Hindi
Image Source : FILE सरकारी नौकरी

भारतीय डाक मेघालय, सिक्किम, त्रिपुरा और मणिपुर के लिए ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस) (शाखा पोस्टमास्टर (बीपीएम)/सहायक शाखा पोस्टमास्टर (एबीपीएम)/डाक सेवक) के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फिर से शुरू करेगा। जानकारी के लिए बता दें कि रजिस्ट्रेशन लिंक 16 जून से उपलब्ध होगा और आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 23 जून है। बता दें कि जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हैं, आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। वहीं, उम्मीदवार 24 जून से 26 जून तक अपने आवेदनों को एडिट कर सकेंगे। जिन उम्मीदवारों ने 11 जून तक अपने आवेदन जमा किए थे, वे भी 24 जून से 26 जून तक अपने आवेदनों को एडिट कर सकते हैं।

जानकारी दे दें कि आवेदन शुल्क ₹100 है। हालांकि, सभी महिला आवेदकों, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के आवेदकों, पीडब्ल्यूडी आवेदकों और ट्रांसवुमेन आवेदकों के लिए शुल्क के भुगतान में छूट दी गई है।

India Post GDS Recruitment 2023: ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं।

फिर होम पेज पर उपलब्ध रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।

फिर खुद को रजिस्टर करें और अकाउंट में लॉग इन करें।

इसके बाद आवेदन पत्र भरें।

फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

अंत में पेज को डाउनलोड करें और आगे की जरूरत के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

ये भी पढ़ें-

ये हैं देश के टॉप MBA कॉलेज, यहां से कर ली पढ़ाई तो लगेगी करोड़ों के पैकेज पर नौकरी

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Sarkari Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement