Sunday, January 11, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. सरकारी नौकरी
  4. हो गया NDA-NA का नोटिफिकेशन जारी, आज से शुरू हो रहे आवेदन

हो गया NDA-NA का नोटिफिकेशन जारी, आज से शुरू हो रहे आवेदन

NDA-NA का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन आज से शुरू हो चुके हैं।

Written By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Dec 21, 2022 10:23 am IST, Updated : Dec 21, 2022 10:33 am IST
NDA-NA के आज से शुरू हुए आवेदन- India TV Hindi
Image Source : PTI NDA-NA के आज से शुरू हुए आवेदन

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन यानी UPSC ने NDA-NA भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। अभ्यर्थी इस भर्ती में भाग लेने के लिए आनलॉइन आवेदन कर सकते हैं। UPSC NDA-NA भर्ती प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है। ये प्रक्रिया 10 जनवरी तक जारी रहेगी। बता दें कि इसके लिए परीक्षा 16 अप्रैल 2023 को आयोजित की जाएगी।

क्वालिफिकेशन

आर्मी विंग के लिए उम्मीदवारों को 12वीं पास होना जरूरी है। एयरफोर्स और नेवी विंग के लिए फीजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ के साथ 12वीं पास, जबकि नेवी एकेडमी (NA) के लिए फीजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ के साथ 12वीं पास होना जरूरी है।

फिजिकल क्वालिफिकेशन

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए लंबाई सशस्त्र बल के लिए 157cm, गोरखा के लिए 152cm, Naval के लिए 163cm होना जरूरी है। एग्जाम के समय 18 साल से कम उम्मीदवारों की लंबाई में 2cm की छूट दी जाएगी।

आवेदन फीस

इस भर्ती के लिए OBC, Genral, EWS को 100 रुपये आवेदन फीस के रूप में चुकाने होंगे। इसके अलावा SC/ST महिला के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है।

UPSC NDA-NA  2023 के लिए ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले UPSC NDA 1 Recruitment 2023 की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं

इसके बाद Recruitment पर क्लिक करें
फिर UPSC NDA 1 Recruitment 2023 पर क्लिक करें।
अब अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक कर आवेदन फॉर्म में दी गई सभी जानकारी भरें।
फिर अपने सभी जरूरी डाक्यूमेंट अपलोड करें।
अब फोटो और सिग्नेचर करके अपलोड करें
इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
अब अपने आवेदन फीस का भुगतान कर दें।
अंत में भविष्य के लिए इसका एक प्रिंट आउट जरूर रख लें।

Latest Education News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Sarkari Naukri से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें एजुकेशन

Advertisement
Advertisement
Advertisement