Sunday, January 11, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. एसएससी ने जारी की CGL टियर-1 की आंसर-की, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

एसएससी ने जारी की CGL टियर-1 की आंसर-की, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

एसएससी ने CGL टियर-1 की आसंर-की जारी कर दी है। परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी इसे चेक कर सकते हैं। इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें।

Edited By: India TV News Desk
Published : Dec 18, 2022 02:34 pm IST, Updated : Dec 18, 2022 02:34 pm IST
एसएससी ने जारी की CGL टियर-1 की आंसर-की- India TV Hindi
Image Source : SSC.NIC.IN एसएससी ने जारी की CGL टियर-1 की आंसर-की

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा 2022 टियर 1 परीक्षा के लिए अस्थायी answer key जारी कर दी है। एसएससी सीजीएल टीयर-1 परीक्षा देने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in से अस्थायी answer key की जांच कर सकते हैं। उम्मीदवार अपने पंजीकृत लॉगिन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके अपनी answer key की जांच कर सकते हैं।

आयोग ने देश भर के विभिन्न स्थानों पर 1 दिसंबर, 2022 से 13 दिसंबर, 2022 तक संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा 2022 का टियर- I आयोजित किया। उम्मीदवार 17 दिसंबर से 20 दिसंबर तक answer key के लिए अभ्यावेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। उम्मीदवारों को प्रति प्रश्न के लिए 100 रुपये का भुगतान करना होगा।

“अस्थायी answer key के संबंध में अभ्यावेदन, यदि कोई हो, 17.12.2022 (शाम 5.00 बजे) से 20.12.2022 (शाम 5.00 बजे) तक 100 रुपये प्रति प्रश्न/उत्तर चुनौती के भुगतान पर ऑनलाइन प्रस्तुत किया जा सकता है। 20.12.2022 को शाम 5.00 बजे के बाद प्राप्त अभ्यावेदनों पर किसी भी परिस्थिति में विचार नहीं किया जाएगा”

Direct link to check the SSC Tier 1 tentative answer key.

SSC 2022 Tier 1 answer key: ऐसे करें चेक

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं

अब होमपेज पर, उस लिंक पर क्लिक करें, जिसमें लिखा हो, “संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (टियर- I) - 2022 के उम्मीदवारों की रिस्पांस शीट्स के साथ टेंटेटिव उत्तर कुंजी अपलोड करना”
इसके बाद स्क्रीन पर एक पीडीएफ दिखने लग जाएगा
अब answer key लिंक पर क्लिक करें
अब जाँच करें और यदि आपको कोई परेशानी हो तो आपत्तियाँ उठाएँ।

Latest Education News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। एजुकेशन से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement