Monday, January 19, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर निकली यहां वैकेंसी, जानें क्या है अप्लाई करने की योग्यता; ये रही भर्ती डिटेल

असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर निकली यहां वैकेंसी, जानें क्या है अप्लाई करने की योग्यता; ये रही भर्ती डिटेल

नौकरी की खोज कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में असिस्टेंट पदों पर भर्ती निकली है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published : Oct 03, 2023 06:34 pm IST, Updated : Oct 03, 2023 06:34 pm IST
सांकेतिक फोटो- India TV Hindi
Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

SVPUAT Recruitment 2023: टीचिंग लाइन में नौकरी की खोज कर रहे उम्मीदावरों के लिए एक जरूरी खबर है। सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मेरठ की तरफ से एसोसिएट प्रोफेसर पदों पर भर्ती निकाली गई है। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इन पदों पर आवेदन करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट svpuat.edu.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 18 अक्टूबर 2023 है। 

वैकेंसी डिटेल 

इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 29 एसोसिएट प्रोफेसर के पदों को भरा जाएगा। 

आवेदन शुल्क 
इन पदों निकली भर्ती के लिए आवेदन करने वाले SC, ST, PWD उम्मीदावरों को छोड़कर बाकी सभी कैंडिडेट्स को 1500 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा।  जबकि, SC, ST, PWD वर्ग के उम्मीदवारों को 750 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। 

जानें योग्यता
इस भर्ती के लिए आावेदन करने वाले उम्मीदवारों को 55 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर डिग्री एवं SLET/ TET/ पीएचडी आदि उत्तीर्ण किया होना चाहिए। 
इसके अलावा अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष से कम होनी चाहिए। पात्रता एवं मापदंड की विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें उसके बाद ही आवेदन प्रक्रिया में भाग लें।

ऐसे करें आवेदन 

  • सबसे पहले SVPUAT की आधिकारिक वेबसाइट svbpmeerut.ac.in पर जाएं। 
  • इसके बाद होमपेज पर, “विज्ञापन संख्या III/2023” पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • आवेदन शुल्क भरें। 
  • सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। 
  • सबमिट करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट ले लें।
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने के बाद। 

ये भी पढ़ें: भारत के किस राज्य में नहीं चलती एक भी ट्रेन, जानें 

 

Latest Education News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। एजुकेशन से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement