Sunday, January 11, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. राजन्ना सिरसिला में बना तेलंगाना का पहला 'केजी टू पीजी' कैंपस, जानिए इसके बारे में सबकुछ

राजन्ना सिरसिला में बना तेलंगाना का पहला 'केजी टू पीजी' कैंपस, जानिए इसके बारे में सबकुछ

शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम के रूप में दावा किया जा रहा है कि तेलंगाना का पहला 'केजी टू पीजी' संस्थान राजन्ना सिरसिला जिले में स्थापित किया गया है।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Dec 24, 2022 08:12 pm IST, Updated : Dec 24, 2022 08:12 pm IST
प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : FILE प्रतीकात्मक फोटो

शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम के रूप में दावा किया जा रहा है कि तेलंगाना का पहला 'केजी टू पीजी' संस्थान राजन्ना सिरसिला जिले में स्थापित किया गया है। राज्य सरकार ने किंडरगार्टन से पोस्ट ग्रेजुएशन तक एक इंटरग्रेटिड कैंपस बनाया है और सभी को मुफ्त शिक्षा प्रदान करने के लिए गंभीरावपेट में स्थापित किया गया है।

छह एकड़ में फैला है कैंपस

आधुनिक सुविधाओं से लैस, छह एकड़ में कैंपस 10000 वर्ग फुट का निर्मित क्षेत्र है और यह 3,500 से ज्यादा छात्रों को सेवा प्रदान करता है। मॉडल कैंपस में आंगनवाड़ी केंद्र, प्री-प्राइमरी स्कूल, प्राइमरी स्कूल, हाई स्कूल, जूनियर कॉलेज और डिग्री कॉलेज के भवन शामिल हैं।

90 से ज्यादा क्लासरूम

गंभीरावपेट में 'केजी टू पीजी' कैंपस राज्य सरकार के मन ओरु मन बदी कार्यक्रम के हिस्से के रूप में सामने आया है। अधिकारियों के मुताबिक, कैंपस में अंग्रेजी, तेलुगू और उर्दू में शिक्षा उपलब्ध है।

अधिकारियों ने 250 से ज्यादा बच्चों के लिए प्रारंभिक बचपन की शिक्षा की सुविधा प्रदान की है। विशाल कैंपस में डिजिटल कक्षाओं, कंप्यूटर और विज्ञान प्रयोगशालाओं सहित 90 से ज्यादा क्लासरूम हैं।

'ऐसी सुविधाएं हर जिले में बनाने का है सरकार का लक्ष्य'

उद्योग और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री के. टी. रामाराव ने शनिवार को कहा कि सरकार का लक्ष्य राज्य भर के सभी जिलों में ऐसी सुविधाएं बनाने का है। राजन्ना सिरसिला जिले से विधायक रामा राव ने ट्वीट किया, मैं आपको तेलंगाना में शिक्षा के बदलते चेहरे से परिचित कराता हूं। उनके द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो के मुताबिक, तेलंगाना के एक अलग राज्य के रूप में उभरने के बाद से, के. चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली सरकार ने समावेशी नीतियों और अत्याधुनिक सुविधाओं के जरिए सभी के लिए शिक्षा की पहुंच और गुणवत्ता को आगे बढ़ाया है।

Latest Education News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। एजुकेशन से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement