UP Board Exam 2025: यूपी बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए छात्र-छात्राओं को अब अपने परिणामों का बेस्ब्री से इंतजार है। माध्यमिक शिक्षा परिषद् उत्तर प्रदेश यानी UPMSP की तरफ से परिणाम को कभी भी जारी किया जा सकता है। एक बार जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने परिणाम को चेक कर सकेंगे। हालांकि, अभी बोर्ड की तरफ से तारीख और समय की कोई ऑफिशियल जानकारी जारी नहीं की गई है। जानकारी के लिए बता दें कि रिजल्ट जारी होने से पहले UPMSP की ओर से एक दिन पहले नोटिफिकेशन जारी कर जानकारी साझा की जाती है।
कैसे कर सकेंगे चेक
नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से उम्मीदवार अपने
- सबसे पहले छात्र-छात्रओं को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद छात्र-छात्रओं को होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद स्टूडेंट्स मांगे गए विवरण को दर्ज करें।
- इतना करते ही रिजल्ट आपके सामने खुल जाएगा।
- परिणाम के खुलने के बाद उम्मीदवार अपने रिजल्ट को चेक करें।
- चेक करने के बाद उम्मीदवार एक प्रिंटआउट ले लें।
- SMS के जरिए कैसे कर सकेंगे चेक
नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से उम्मीदवार SMS के जरिए अपने रिजल्ट को चेक कर सकेंगे।
- सबसे पहले अपने मोबाइल पर मैसेजिंग ऐप खोलें।
- इसके बाद UP10ROLL NUMBER/UP12ROLL NUMBER टाइप करें।
- इस मैसेज को 56263 पर भेजें।
- आपको जल्द ही एसएमएस के माध्यम से अपना यूपी बोर्ड परिणाम प्राप्त होगा।
बोर्ड ने 2 अप्रैल तक यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा कर लिया था। परिणाम उपलब्ध होने के बाद, छात्र लॉगिन पेज पर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल, जैसे रोल नंबर और स्कूल कोड का उपयोग करके उन्हें डाउनलोड कर सकेंगे। छात्रों और अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि वे नवीनतम अपडेट के लिए आधिकारिक UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी पैनी निगाह बनाए रखें।
ये भी पढ़ें- प्रोफेसर समेत 300 से अधिक पदों पर भर्ती, डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई