Monday, May 06, 2024
Advertisement

बहस के लिए BJP ने स्वीकार की अरविंद केजरीवाल की चुनौती, मनोज तिवारी ने कहा समय और जगह बताओ

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उस चुनौती को स्वीकार किया है जिसनें उन्होंने कहा था कि भाजपा अपना मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करे और दोनों पार्टियों के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवारों में बहस हो।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: February 04, 2020 16:00 IST
Arvind Kejriwal and Manoj Tiwari- India TV Hindi
Arvind Kejriwal and Manoj Tiwari

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उस चुनौती को स्वीकार किया है जिसनें उन्होंने कहा था कि भाजपा अपना मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करे और दोनों पार्टियों के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवारों में बहस हो। दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी वे कहा कि केजरीवाल समय और जगह बताए। हमारे में से कोई भी आदमी जाएगा और घोषणापत्र पर बहस करेंगे।

बता दें कि सीएम केजरीवाल ने भाजपा को सीएम उम्मीदवार घोषित करने की चुनौती दी थी। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 'भाजपा अपना मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करे। जनता चाहती है कि दोनों पार्टियों के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवारों में बहस हो। मैं तैयार हूं।' उन्होंने कहा कि 'जनतंत्र में जरूरी है, बहस। यह जरूरी है कि इसके ऊपर बहस हो कि वह क्या वादे कर रहे हैं और हम क्या वादे कर रहे हैं। जनता को प्रश्न करने का मौका मिले।'

केजरीवाल ने कहा कि 'मैं आज भाजपा से कहना चाहता हूं कि दिल्ली के लोग ये चाहते हैं कि भाजपा अपना सीएम कैंडिडेट डिक्लेयर करे और उस सीएम कैंडिडेट के साथ मैं बहस करने के लिए तैयार हूं।' उन्होंने कहा कि 'बहस किसी भी जगह पर हो सकती है, जहां वह चाहें उस जगह पर हो सकती है। बहस में दो एंकर हो सकते हैं। एक उनकी पसंद का एंकर हो और एक हमारी पसंद का एंकर हो। सब जनता के सामने होना चाहिए।'

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 'जनता ये जानना चाहती है कि उनका (भाजपा) सीएम फेस कौन है। अमित शाह जी कह रहे हैं कि तुम हमको वोट दे दो फिर सीएम मैं तय करूंगा सीएम किसी बनाना है। जनतंत्र में सीएम जनता तय करती है। जनतंत्र में अमित शाह जी तय नहीं कर सकते कि सीएम कौन होगा।' उन्होंने कहा कि 'जनता को सीएम चुनने का अधिकार होना चाहिए कि उन्हें कौनसा सीएम उम्मीदवार पसंद है।'

मुख्यमंत्री ने कहा कि 'अगर कोई चेहरा (सीएम पद का) नहीं है तो इसका मतलब है कि भाजपा को दिया हुआ एक-एक वोट बेकार हो जाएगा। जनता कह रही है कि मान लो हमने आपको (भाजपा) को वोट दे दिया और आपने कल किसी अनपढ़-गंवार को सीएम बना दिया तो? जनता के साथ तो धोखा हो जाएगा।' उन्होंने कहा 'हम कल (बुधवार) एक बजे तक का समय देते हैं। तब तक वह सीएम फेस अनाउंस कर देते हैं तो मैं उससे बहस के लिए तैयार हूं।'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Delhi Vidhan Sabha Chunav 2020 News in Hindi के लिए क्लिक करें चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement