Saturday, May 04, 2024
Advertisement

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: जानिए किस विधानसभा सीट पर कितना हुआ मतदान?

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के लिए सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान खत्म हो चुका है। अबतक आए आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में 57.94 फीसदी मतदान किया गया है।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: February 09, 2020 12:24 IST
Delhi Vidhan Sabha Chunav 2020, Delhi Assembly Elections 2020, Delhi Election 2020,voting percentage- India TV Hindi
Delhi Vidhan Sabha Chunav 2020  

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के लिए सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी है। शाम 5.50 मिनट तक करीब 55 फीसदी मतदान हो चुका है। बात अगर राजधानी दिल्ली के जिलोंके हिसाब से करें तो अबतक नार्थ ईस्ट दिल्ली जिले में 62.75 फीसदी मतदान हुआ है। दूसरे नंबर पर शाहदरा जिला जहां 56.95 फीसदी मतदान हुआ है। वहीं, पूर्वी दिल्ली जिले का जहां 56.08 फीसदी मतदान हुआ है। आइए आपको बतातें हैं दिल्ली की प्रमुख सीटों पर अबतक कितना मतदान हुआ है।

नरेला- 64.98 फीसदी

बुराड़ी- 48.60 फीसदी

तिमारपुर- 60.93 फीसदी

आदर्श नगर- 53.25 फीसदी

बादली- 63.50 फीसदी

रिठाला- 51.20 फीसदी

बवाना- 41.95 फीसदी

मुंडका- 57 फीसदी

किराड़ी- 55.67 फीसदी

त्रिनगर- 60.97 फीसदी

सदर बाजार- 60.74 फीसदी

मटियाला- 68.35 फीसदी

हरि नगर- 57.35 फीसदी

नई दिल्ली- 42 फीसदी

कालकाजी- 53.82 फीसदी

ओखला- 50.05 फीसदी

पटपड़गंज- 56.11 फीसदी

कृष्णा नगर-62.51 फीसदी

सीमापुरी- 63 फीसदी

सीलमपुर- 60.63 फीसदी

घोंडा- 60.52 फीसदी

मुस्ताफाबाद-66.29 फीसदी

करवालनगर- 63.24 फीसदी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Delhi Vidhan Sabha Chunav 2020 News in Hindi के लिए क्लिक करें चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement