Monday, May 06, 2024
Advertisement

Lok Sabha Chunav 2019: सभी पोलिंग स्टेशनों पर लगेंगी VVPAT मशीनें, पढ़िए- चुनाव आयोग की कही पांच बड़ी बातें

चुनाव आयोग ने रविवार को लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने तारीखों का ऐलान करते हुए चुनावों को लेकर अपनी तैयारी के बारे में भी बताया।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: March 10, 2019 19:52 IST
Chief Election Commissioner (CEC) Sunil Arora- India TV Hindi
Image Source : PTI Chief Election Commissioner (CEC) Sunil Arora

नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रविवार को लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया। चुनाव आयुक्तों अशोक लवासा और सुशील चंद्रा के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने पूरे चुनाव कार्यक्रम के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव इस बार 7 चरणों में कराए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि 2014 में 16वीं लोकसभा का चुनाव नौ चरण में कराया गया था। इससे पहले कि हम आपको इस संबंध में और ज्यादा विस्तार से जानकारी दें, आप चुनाव आयोग द्वारा कही गई पांच मुख्य बातों को ग्राफिक्स प्लेट के जरिए जान लीजिए। 

EC की प्रेस कॉन्फ्रेंस की 5 मुख्य बातें-

Elections

Elections

इन पांच बातों से इतर सुनील अरोड़ा ने बताया कि पहले चरण में 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों के लिये 11 अप्रैल को मतदान के बाद दूसरे चरण में 13 राज्यों की 97 लोकसभा सीटों पर 18 अप्रैल को, तीसरे चरण में 14 राज्यों की 115 सीटों पर 23 अप्रैल को, चौथे चरण में नौ राज्यों की 71 लोकसभा सीटों पर 29 अप्रैल को, पांचवें चरण में सात राज्यों की 51 सीटों पर छह मई को, छठवें चरण में सात राज्यों की 59 सीटों पर 12 मई को और सातवें चरण में आठ राज्यों की 59 सीटों पर 19 मई को मतदान होगा।

आगामी लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 11 अप्रैल को होने वाले मतदान की अधिसूचना 18 मार्च को जारी की जाएगी। अरोड़ा ने बताया कि 23 मई को मतगणना के आधार पर चुनाव परिणाम घोषित होगा। समूची चुनाव प्रक्रिया 27 मई को सम्पन्न करने का लक्ष्य तय किया गया है।

उन्होंने कहा कि उम्मीदवार आपराधिक केस की जानकारी देंगे, सभी उम्मीदवारों को शपथ पत्र देना होगा। सुनील अरोड़ा ने बताया कि चुनावों के दौरान रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाउड स्पीकर बैन रहेंगे और संवेदनशील इलाकों में CRPF तैनात होगी। उन्होंने कहा कि इस बार 11 लाख पोलिंग स्टेशन बनाए जाएंगे और सभी पोलिंग स्टेशनों पर VVPAT होगी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement