Sunday, April 28, 2024
Advertisement

Goa Election Result 2022: गोवा कांग्रेस प्रमुख ने चुनावी हार के बाद की इस्तीफे की पेशकश

भाजपा ने 14 फरवरी को हुए मतदान में 40 में से 20 सीटों पर जीत हासिल की, जबकि कांग्रेस ने 11 और उसके सहयोगी गोवा फॉरवर्ड ने एक सीट पर जीत हासिल की है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: March 10, 2022 20:15 IST
Girish Chodankar- India TV Hindi
Image Source : TWITTER Girish Chodankar

पणजी: सत्तारूढ़ भाजपा के हाथों हार का सामना करने पर कांग्रेस के गोवा अध्यक्ष गिरीश चोडनकर ने गुरुवार को हार की जिम्मेदारी लेते हुए पद से इस्तीफा देने की पेशकश की। उन्होंने यहां कहा, "मैं परिणामों की जिम्मेदारी स्वीकार करता हूं। मुझे लगता है कि मैं गोवा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के रूप में विफल रहा हूं और पार्टी के लिए मुझे बदलने का समय आ गया है।"

उन्होंने यह भी कहा, "अन्य गैर-भाजपा दलों के बीच वोटों के बंटवारे के कारण हम सात से नौ सीटें हार गए।"

भाजपा ने 14 फरवरी को हुए मतदान में 40 में से 20 सीटों पर जीत हासिल की, जबकि कांग्रेस ने 11 और उसके सहयोगी गोवा फॉरवर्ड ने एक सीट पर जीत हासिल की है।

(इनपुट- एजेंसी)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement