Saturday, April 27, 2024
Advertisement

UP Election 2022: फूलपुर में फिर खिलेगा 'कमल' या दौड़ेगी 'साइकिल' ? जानिए क्या है जनता का मूड

वर्ष 1993 में समाजवादी पार्टी को इस सीट पर पहली बार जीत हासिल हुई थी। 2017 में पहली बार इस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार को जीत मिली थी।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: February 26, 2022 16:39 IST
BJP- India TV Hindi
Image Source : PTI BJP

Phulpur Assembly Seat : फूलपुर की पहचान देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की कर्मस्थली के रूप में भी रही है। इस सीट से बीजेपी ने प्रवीण पटेल को चुनाव मैदान में उतारा है। वहीं समाजवादी पार्टी ने मोहम्मद मुज़तबा सिद्दिकी को टिकट दिया है जबकि बीएसपी के टिकट पर राम तौलन यादव चुनाव में ताल ठोक रहे हैं। 

फूलपुर विधानसभा सीट के लिए पांचवें चरण में चुनाव होना है। वर्ष 1993 में समाजवादी पार्टी को इस सीट पर पहली बार जीत हासिल हुई। 1996 और 2002 में कांग्रेस के रामनरेश यादव इस सीट से जीते। 2007 में बीएसपी की लहर में इस सीट पर समाजवादी पार्टी का कब्जा हो गया। 2012 में भी सपा उम्मीदवार को जीत मिली थी।

वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में पहली बार यहां कमल खिला और बीजेपी के प्रवीण पटेल ने इस सीट से जीत दर्ज की। प्रवीण कुमार को कुल 93912 वोट मिले। दूसरे नंबर पर समाजवादी पार्टी के मंसूर आलम रहे। मंसूर को कुल 67299 वोट मिले। वहीं बीएसपी के मोहम्मद मसरूर शेक को 50421 वोट मिले।

आपको बता दें कि राज्य की 403 विधानसभा सीटों पर 10 फरवरी से सात मार्च के बीच सात चरणों में मतदान संपन्न होना है। 10 मार्च को मतगणना होगी और सभी सीटों के नतीजे आएंगे। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement