Monday, December 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. भोजपुरी
  4. अब भोजपुरी सिंगर ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, बेल रिजेक्ट होने के बाद लिया फैसला

अब भोजपुरी सिंगर ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, बेल रिजेक्ट होने के बाद लिया फैसला

भोजपुरी सिंगर नेहा राठौर की कानूनी मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। बीते दिनों हाईकोर्ट ने उनकी बेल रिजेक्ट कर दी थी।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Dec 07, 2025 12:30 pm IST, Updated : Dec 07, 2025 12:30 pm IST
Neha Rathore- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM@ANI नेहा राठौड़

इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा अग्रिम जमानत याचिका खारिज किए जाने के बाद भोजपुरी गायिका और यूट्यूबर नेहा सिंह राठौर की कानूनी मुश्किलें बढ़ गई हैं। याचिका खारिज होने के बाद राठौर ने राहत के लिए सर्वोच्च न्यायालय का रुख करने का फैसला किया है। गायिका ने एएनआई से कहा, 'अदालत का फैसला मेरे लिए सर्वोपरि है। मैं इसका सम्मान करती हूं। जाहिर है कि हम राहत के लिए सर्वोच्च न्यायालय जाएंगे। मैं अपने अधिकारों के लिए सर्वोच्च न्यायालय जाऊंगी।' राठौर ने कहा कि वह पुलिस के साथ सहयोग करने के लिए तैयार हैं। एएनआई से बात करते हुए, उन्होंने कहा, 'पुलिस ने अभी तक मुझे कोई नोटिस नहीं दिया है। वे हर जगह छापेमारी करने की बात कर रहे हैं। लेकिन वे मुझे फोन कर सकते हैं, और मैं उन्हें अपनी लोकेशन बता दूंगी। या जरूरत पड़ने पर मैं सीधे उनके पास जा सकती हूं।' राठौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कथित अभद्र टिप्पणियों और पहलगाम घटना से संबंधित टिप्पणियों से जुड़ी कई शिकायतें हैं। 

हाईकोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका

शुक्रवार को इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी। राठौर द्वारा अप्रैल में की गई टिप्पणियों को लेकर इस साल की शुरुआत में लखनऊ के हजरतगंज पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था। इसी तरह के आरोपों के लिए उन पर उत्तर प्रदेश भर में कई एफआईआर दर्ज की गई हैं। मौजूदा मामला अप्रैल में पहलगाम आतंकी हमले के बारे में राठौर की टिप्पणियों से जुड़ा है। 23 अप्रैल को एक एक्स पोस्ट में, उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार जाति और धर्म के आधार पर राजनीति कर रही है। 

पहलगाम आतंकी हमले से जुड़ा है मामला

एएनआई को दिए एक पूर्व साक्षात्कार में उन्होंने अपनी टिप्पणियों का बचाव किया और कहा कि उनके शब्दों का गलत अर्थ निकाला गया। उन्होंने कहा कि उनका इरादा हमले के बाद सुरक्षा व्यवस्था के बारे में प्रधानमंत्री से सवाल करना था। गायिका ने यह भी कहा कि ये टिप्पणियां किसी गीत का हिस्सा नहीं थीं, बल्कि पर्यटकों की सुरक्षा चिंताओं के बारे में एक सीधा आह्वान थीं। पहलगाम आतंकी हमला 22 अप्रैल को हुआ था और इसमें एक नेपाली नागरिक सहित 26 लोग मारे गए थे। राठौर के खिलाफ शिकायत में कहा गया था कि उनकी पोस्ट जाति-आधारित नफरत और राष्ट्र-विरोधी विचार फैला सकती हैं। यह मामला कवि अभय प्रताप सिंह, उर्फ ​​अभय सिंह, ने हजरतगंज पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया था।

ये भी पढ़ें- BB 19 Finale Live Update: 5 खिलाड़ियों के बीच होगी ट्रॉफी की जंग, किसके सिर सजेगा बिग बॉस-19 का ताज?

शाहरुख खान संग डेब्यू करने वाली 2 हीरोइन, दोनों बनीं सुपरस्टार, 1 ने छोड़ी इंडस्ट्री तो दूसरी आज भी करती है राज

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bhojpuri News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement