Saturday, January 10, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. आमिर खान की बेटी इरा कई सालों से हैं डिप्रेशन की शिकार, वीडियो शेयर कर कही ये बात

आमिर खान की बेटी इरा कई सालों से हैं डिप्रेशन की शिकार, वीडियो शेयर कर कही ये बात

आमिर खान की बेटी इरा खान से सोशल मीडिया में एक वीडियो शेयर कर बताया कि वह कई सालों से डिप्रेशन की शिकार है। उन्होंने कहा कि वह मेंटल हेल्थ को लेकर कुछ करना चाहती हैं। लेकिन उन्हें पता नहीं है कि वह क्या करें।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : Oct 12, 2020 10:44 am IST, Updated : Oct 12, 2020 10:45 am IST
aamir khan, ira khan- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/KHAN.IRA इरा खान कई सालों से हैं डिप्रेशन की शिकार

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की बेटी इरा खान डायरेक्शन में अपना करियर बनाना चाहती हैं। इसके साथ ही वह टैटू आर्टिस्ट के रूप में भी सामने आई। वहीं अब अपने लेटेस्ट पोस्ट से उन्होंने हर किसी को हैरान कर दिया है। इरा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। जिसमें उन्होंने बताया कि वह पिछले कई सालों से डिप्रेशन से जूझ रही हैं। 

आमिर खान की बेटी इरा सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती हैं। वह समय-समय पर कुछ न कुछ पोस्ट करती रहती हैं। वहीं उन्होंने वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे के मौके पर अपने डिप्रेशन के बारे में फैंस को बताया। 

अमिताभ बच्चन के घर में यूं मना जन्मदिन का जश्न, ऐश-आराध्या संग इस अंदाज में नजर आए

इरा खान ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'हैलो... मैं पिछले चार सालों से डिप्रेशन में हूं।  मैं डॉक्टर को दिखा रही हूं। अभी इस समय बेहतर हूं। पिछले काफी टाइम से मैं मेंटल हेल्थ पर कुछ करना चाहती थीं। लेकिन समझ नहीं आ रहा था कि क्या करूं। लेकिन मैने निर्णय लिया कि मैं सभी को अपनी जिंदगी की जर्नी पर ले जाने चाहती हैं जहां पर वे डिप्रेशन से वे एक जंग लड़ रही हैं।'

इरा ने वीडियो में आगे कहा, 'उम्मीद है, हम खुद को जान पाएंगे और मानसिक बीमारी को थोड़ा बेहतर समझ पाएंगे। मैंने कहने के लिए बहुत सारी चीजों के बारे में सोचा है। मैं क्या कहूँ? मैं यह क्यों कर रही हूं?' इसके साथ ही इरा अंत में कहती हैं कि  मेरे पास सबकुछ है फिर मैं डिप्रेस्ड क्यों हूं?'

इरा खान ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'बहुत कुछ चल रहा है, बहुत सारे लोगों के पास कहने के लिए बहुत कुछ है। चीजें वास्तव में भ्रामक और तनावपूर्ण और सरल और ठीक हैं लेकिन ठीक नहीं हैं और ... जीवन सभी एक साथ। यह सब कहने का कोई तरीका नहीं है। लेकिन मुझे लगता है कि मुझे कुछ सामान मिल गया है, या कम से कम समझ में आया कि कैसे इसे थोड़ा और समझ में आता है। मेंटल हेल्थ बारे में। तो इस जर्नी पर मेरे साथ आओ ... मेरी अजीब, विचित्र, कभी-कभी-बच्चे-आवाज़-वाई, जैसा कि ईमानदार-जैसा-मैं-हो सकता है ... रास्ता।..चलो एक बातचीत शुरू करते हैं।'

बता दें कि इरा, आमिर खान और रीना दत्ता की बेटी हैं। इरा का एक भाई जुनैद भी है। आमिर ने डायरेक्टर किरण राव से शादी कर ली थी। उनका एक बेटा है, जिसका नाम आजाद है। 

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement