नई दिल्लीः फिल्म ABCD 2 की हिरोइन श्रद्धा कपूर और डायरेक्टर रेमो डिसोजा ने हाल ही में ABCD 2 के सक्सेस की पार्टी रखी थी। लेकिन अब लगता है कि उन्हें इस पार्टी को बरकरार रखना चाहिए। रेमो डिसोजा द्वारा डायरेक्ट की गई इस डांस फिल्म ने एक हफ्ते से भी कम समय में 100 करोड़ रूपए से भी ज्यादा की कमाई कर ली है। ABCD 2 पिछले हफ्ते शुक्रवार को रिलीज हुई थी।
फिल्म की भारत में ग्रॉस कमाई 92.85 करोड़ है वहीं विदेश में इसने 11.45 करोड़ रुपय कमा लिए है।
फिल्म समीक्षक और ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर ट्वीट कर बताया। “एबीसीडी 2 ने दुनिया भर में एक हफ्ते के अंदर 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की...भारत ग्रॉस 92.85 करोड़ + विदेश ग्रॉस 11.45 करोड़..शानदार।”