Tuesday, April 30, 2024
Advertisement

अजय देवगन ने बताई फिल्म 'पार्च्ड' की कहानी

राधिका आप्टे के अभिनय से सजी और अभिनेता-निर्माता अजय देवगन के प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'पार्च्ड' पिछले काफी दिनों से सुर्खियों में छाई हुई है। इस फिल्म को लेकर अजय का कहना है कि...

India TV Entertainment Desk India TV Entertainment Desk
Published on: September 14, 2016 18:07 IST
ajay- India TV Hindi
ajay

मुंबई: अभिनेत्री राधिका आप्टे के अभिनय से सजी और अभिनेता-निर्माता अजय देवगन के प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'पार्च्ड' पिछले काफी दिनों से सुर्खियों में छाई हुई है। इस फिल्म को लेकर अजय का कहना है कि उनके प्रोडक्शन की आगामी फिल्म 'पार्च्ड' केवल महिलाओं के बारे में नहीं है। यह उन सामाजिक मुद्दों के बारे में है, जिसका बड़े पैमाने पर लोग सामना करते हैं। उन्होंने फिल्म के ट्रेलर लांच के मौके पर कहा, "यह फिल्म केवल महिलाओं के बारे में नहीं है, यह पुरुषों के बारे में भी है। समाज में दोनों पीड़ित हैं। फिल्म इसी बारे में है।

इसे भी पढ़े:-

फिल्म 'पार्च्ड' की निर्देशक लीना यादव हैं। इस फिल्म में दहेज प्रथा, शारीरिक हिंसा, जबरन विवाह, दुष्कर्म और मानसिक उत्पीड़न जैसे मुद्दों को उठाया गया है। अजय ने कहा, "जब आप इस तरह की फिल्में बनाते हो तो निर्माता होने के नाते इससे होने वाले प्रभाव के लिए भी तैयार रहना चाहिए। हमने फिल्म में वास्तविकता को दिखाया है, लेकिन केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) भी सही हो सकते हैं। हम वास्तविकता की खातिर कुछ भी प्रदर्शित नहीं कर सकते।"

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है निर्माता को अपनी सीमाएं पता होनी चाहिए। इस फिल्म में हम किसी भी समस्या से नहीं गुजरे। हमें फिल्म के लिए वयस्क प्रमाण-पत्र चाहिए था, जो हमें मिला।" उन्होंने कहा कि फिल्म को प्रमोट करने के लिए फिल्म फेस्टिवल बेहद महत्वपूर्ण हैं। यह फिल्म मेलबर्न और टोरंटो फेस्ट में भी गई, जहां इसे लोगों ने खूब सराहा।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement