Monday, December 29, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Bigg Boss 11: जुबैर ने दी सलमान खान को धमकी, कहा- बिना बॉडीगार्ड के मिले

Bigg Boss 11: जुबैर ने दी सलमान खान को धमकी, कहा- बिना बॉडीगार्ड के मिले

‘बिग बॉस 11’ का घर पहले ही दिन से सुर्खियों में छाया हुआ है। बीते रविवार को जुबैर खान घर से बेघर हो चुके हैं। लेकिन शो से बाहर आते ही उन्होंने बॉलीवुड के सुपरस्टार और शो के होस्ट सलमान खान पर निशाना साध दिया है। जुबैर का कहना है कि, सलमान ने...

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : Oct 11, 2017 02:07 pm IST, Updated : Oct 11, 2017 02:07 pm IST
salman khan- India TV Hindi
salman khan

मुंबई: विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 11 का घर पहले ही दिन से सुर्खियों में छाया हुआ है। बीते रविवार को जुबैर खान घर से बेघर हो चुके हैं। लेकिन शो से बाहर आते ही उन्होंने बॉलीवुड के सुपरस्टार और शो के होस्ट सलमान खान पर निशाना साध दिया है। जुबैर का कहना है कि, सलमान ने 'बीइंग ह्यूमन' से अपनी बुरी छवि बदल दी। उन्होंने कहा, "आप बीइंग हयूमन की बात करते हो। आपने 2002 के कार हादसे के बाद अपनी छवि बदली। क्योंकि आपको बताया गया कि आपकी छवि बुरे लड़के की है। हमारे पास आपकी पूरी खबर है। आप अपने ब्रांड बीइंग हयूमन को लेकर दिखावा करते हैं।"

जुबैर ने कहा, "हम आपके बारे में सब जानते हैं कि आप किसके साथ रहते हो और किस अभिनेत्री के साथ घूम रहे हो।" जुबैर ने सलमान को बिना अपने बॉडीगार्ड के मिलने की चुनौती दी। उन्होंने कहा, "आप मुझे कहां बुलाना चाहोगे, बिना बॉडीगार्ड के आना। यदि तुम बॉडीगार्ड के साथ भी आए तो भी चलेगा।" गौरतलब है कि जुबैर रविवार को बिग बॉस के घर से आउट हो गए थे। घर से बेघर होने के बाद जुबैर ने सलमान के खिलाफ पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई और कहा कि सलमान ने उन्हें 7 अक्टूबर की रात वाले एपिसोड में धमकी दी।

सलमान ने कथित तौर पर शो के एलिमिनेशन एपिसोड में जुबैर को जमकर खरी-खोटी सुनाई थी। उन्हें ‘बिग बॉस’ के घर में अन्य सदस्यों के साथ बदसलूकी करने पर उनकी आलोचना की थी, जिस पर जुबैर ने सलमान पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें पता है कि सलमान के किसके साथ संपर्क और संबंध हैं। जुबैर ने साथ ही दावा किया है कि बिग बॉस पूरी तरह से स्क्रिप्टेड है और यह फेक शो है।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement