नई दिल्ली: इन दिनों छोटे पर्दे के रियलिटी शो 'बिग बॉस 12' को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। यह शो इस बार अपने निर्धारित समय से एक महीने पहले ही टीवी पर दस्तक देने जा रहा है। इसके अलावा शो में भी कई खास खास चीजें देखने को मिलने को वाली हैं। बता दें कि सिर्फ इतना ही नहीं इस बार यह लोनावला में नहीं बल्कि गोवा में लॉन्च होने वाला है। इस बार भी सुपरस्टार सलमान खान ही शो को होस्ट करते हुए नजर आने वाले हैं। हालांकि पिछले कुछ वक्त से वह माल्टा में अपनी आगामी फिल्म 'भारत' की शूटिंग में व्यस्त चल रहे थे। लेकिन हाल ही में वह मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए हैं।
इसके बाद से ही अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह अपने 'बिग बॉस 12' की शूटिंग के लिए गोवा रवाना हुए हैं। अब उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही वह अपने इस शो का धमाकेदार आगाज करेंगे। सलमान यहां ग्रे कलर की टी-शर्ट और ब्लू जीन्स में कैजुअल लुक में नजर आए। बता दें कि हर बिग बॉस का हर सीजन एक खास थीम के साथ दर्शकों के सामने पेश किया जाता है। इस बार भी ऐसा ही कुछ देखने को मिलने वाला है।
दरअसल इस बार जोड़ी स्पेशल थीम देखने को मिलेगी। हाल ही में आई खबरों के मुताबिक कहा गया था कि शो के अंदर एंट्री लेने वाली हस्तियों को शुरुआती कुछ हफ्तों में घर में अपनी जोड़ी बनाना दबाव झेलना पड़ेगा। रिपोर्ट्स के अनुसार शो में कुछ 21 सदस्यों के बीच जबरदस्त कॉम्पिटिशन देखने को मिलेगा।