Thursday, December 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Bigg Boss 12: तोप की सलामी मिलने पर श्रीसंत के फैंस चैनल से हुए नाराज, ट्वीट कर निकाला गुस्सा

Bigg Boss 12: तोप की सलामी मिलने पर श्रीसंत के फैंस चैनल से हुए नाराज, ट्वीट कर निकाला गुस्सा

वीकेंड का वार में एक टास्क में हार की जिम्मेदारी उन्होंने खुद पर ली, जिसके बाद उन्हें तोप की सलामी दी गई। हालांकि इस बात से श्रीसंत के फैंस बहुत नाराज हैं।

Written by: Swati Pandey
Published : Sep 24, 2018 05:31 pm IST, Updated : Sep 24, 2018 05:33 pm IST
Sreesanth- India TV Hindi
Image Source : TWITTER Sreesanth

नई दिल्ली: 'बिग बॉस 12' के घर में श्रीसंत के साथ कुछ अच्छा नहीं हो रहा। पहले ही हफ्ते वह बाहर जाने की धमकी दे चुके हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस टास्क में सोमी खान और सबा खान से उनकी लड़ाई हो चुकी है। शिवाषीष मिश्रा ने भी उनपर अपशब्द बोलने का आरोप लगाया है। अपने परिवार को याद कर श्रीसंत रो भी चुके हैं। इसके बाद वीकेंड का वार में एक टास्क में हार की जिम्मेदारी उन्होंने खुद पर ली, जिसके बाद उन्हें तोप की सलामी दी गई। हालांकि इस बात से श्रीसंत के फैंस बहुत नाराज हैं।

तोप की सलामी के कारण श्रीसंत का मुंह काला हो गया था। इस बात से उनके फैंस नाराज हैं और चैनल और शो के मेकर्स पर पूर्व क्रिकेटर का अपमान करने का आरोप लगा रहे हैं।

ट्विटर पर लोग अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ''श्रीसंत आपके लिए सम्मान बढ़ गया है। कलर्स टीवी और बिग बॉस सलामी बहुत बेकार है। टीआरपी तो बहुत दूर की बात है।''

एक और यूजर ने लिखा- ''पिछले साल विकास सॉफ्ट टारगेट थे और इस साल श्रीसंत हैं। बिग बॉस दयालु लोगों के साथ हमेशा बुरा करते हैं।''

एक और यूजर ने लिखा- ''श्रीसंत साबित कर रहे हैं कि वह कितने अच्छे इंसान हैं।''

श्रीसंत घर में बात-बात पर अपना आपा भी खो रहे हैं। करणवीर बोहरा और हरियाणा के रोमिल चौधरी हमेशा उन्हें शांत कराने की कोशिश में लगे रहते हैं।

घर में जाने से पहले श्रीसंत ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने इस शो के सिर्फ कुछ एपिसोड्स ही देखे हैं। उन्होंने कहा- ''मैं इस शो का फैन नहीं हूं, लेकिन यह पॉपुलर शो है। मैं जहां भी जाता हूं, लोग इसके बारे में बात करते हैं। इतने बरसों में मैंने कुछ एपिसोड्स देखे हैं। इस शो में जिसने भी नकली बनने की कोशिश की है, उसकी हार हुई है। सब देखना चाहते हैं कि मैं इस शो में क्या करूंगा।''

Also Read:

'कसौटी जिंदगी की 2' के नए प्रोमो में दिखी 'कोमोलिका' हिना खान की झलक, देखें Video

Video: मुंबई एयरपोर्ट पर फिसल गईं किरण राव, आमिर खान संग इटली से आ रही थीं वापस

करण पटेल और एली गोनी को ऑफर हुआ था बिग बॉस 12, ये रहा सबूत

 

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement