Tuesday, April 30, 2024
Advertisement

अब अनुष्का की 'फिल्लौरी' पर भी चली सेंसर बोर्ड की कैंची

अनुष्का शर्मा के अभिनय से आगामी फिल्म 'फिल्लौरी' इन दिनों काफी सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म में अनुष्का एक भूत का किरदार निभाती हुई नजर आ रही हैं। यह एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है, लेकिन उनकी इस फिल्म पर भी सेंसर बोर्ड की कैंची चल चुकी है। दरअसल...

India TV Entertainment Desk India TV Entertainment Desk
Published on: March 23, 2017 19:14 IST
anushka sharma- India TV Hindi
anushka sharma

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के अभिनय से आगामी फिल्म 'फिल्लौरी' इन दिनों काफी सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म में अनुष्का एक भूत का किरदार निभाती हुई नजर आ रही हैं। यह एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है, लेकिन उनकी इस फिल्म पर भी सेंसर बोर्ड की कैंची चल चुकी है। दरअसल फिल्म के एक सीन में सूरज शर्मा, अनुष्का यानी शशि को देखकर अपने सामने देखकर बाथटब में बैठे हुए हनुमान चालीसा पढ़ने लगते हैं। लेकिन अब फिल्म में इस सीन को नहीं दिखाया जाएगा, सेंसर बोर्ड ने फिल्म से इस सीन को हटाने का निर्देशन दे दिया है।

मान्यता है कि हनुमान चालीसा पढ़ने पर भूतों का नाश होता है, लेकिन फिल्म में जब सूरज शर्मा भूत शशि के सामने इसे पढ़ते हैं तो उन पर इसका कोई असर नहीं होता और वह वहीं पर ही रहती है। सेंसर बोर्ड को ये सीन बिना मतलब वाला लगा। साथ ही कहा जा रहा है कि इसके कारण धार्मिक भावनाएं आहत हो सकती हैं। खबरों के अनुसार फिल्म के साउंडट्रैक से हनुमान चालीसा को हटा दिया गया है। इसके सूरज अब कोई मंत्र तो पढ़ते दिखेंगे, लेकिन यह साफ सुनाई नहीं देगा।

फिल्म में सांपों वाले सीन्स को लेकर भी सेंसर बोर्ड ने इसे हटाने का निर्देश दिया है। हालांकि फिल्म में असली सांप की जगह कंप्यूटर ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया गया है। इस फिल्म में अभिनय करने के अलावा अनुष्का इसकी निर्माता भी हैं। फिल्म में पंजाबी फिल्मों के अभिनेता और सिंगर दिलजीत दोसांझ भी अहम किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे। यह 24 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement