Tuesday, December 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. फिल्म 'कलंक' में अपने डांस का जलवा बिखेरती नजर आएंगी कृति सेनन

फिल्म 'कलंक' में अपने डांस का जलवा बिखेरती नजर आएंगी कृति सेनन

करण जौहर की मल्टीस्टारर फिल्म 'कलंक' में कृति सेनन आइटम सॉन्ग करती नजर आने वाली हैं। ट्रेलर में उनकी कुछ झलकियां भी नजर आई हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : Apr 05, 2019 07:35 am IST, Updated : Apr 05, 2019 07:35 am IST
Kriti sanon- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/KRITI SANON Kriti sanon

करण जौहर(Karan johar) की मल्टीस्टारर फिल्म कलंक(Kalank) 17 अप्रैल को रिलीज लहोने जा रही है। फिल्म में वरुण धवन(Varun dhawan), आलिया भट्ट(Alia bhatt), आदित्य रॉय कपूर(Aditya roy kapur), सोनाक्षी सिन्हा(Sonakshi Sinha), माधुरी दीक्षित(Madhuri dixit) और संजय दत्त(sanjay dutt) अहम भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इतने स्टार्स के साथ फिल्म में आइटम सॉन्ग भी होने वाला है। कलंक में कृति सेनन(Kriti sanon) आइटम डांस करती नजर आएंगी। कृति पहले भी आइटम सॉन्ग कर चुकी हैं।

ट्रेलर के रिलीज होने के बाद से सभी को कृति का आइटम सॉन्ग देखने का इंतजार है। ट्रेलर में कृति के आइटम सॉन्ग की एक झलक दिखाई गई है। जिसमें वरुण धवन और आदित्य रॉय कपूर कृति सेनन के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं।

आपको बता दें फिल्म को अभिषेक वर्मन ने डायरेक्ट किया है। फिल्म कलंक से संजय दत्त और माधुरी दीक्षित की जोड़ी कई सालों बाद साथ में नजर आने वाली है।

कलंक का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर में लव ट्रायएंगल देखने को मिल रहा है।फिल्म में कुणाल खेमू भी अहम भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं। फिल्म के 3 गाने भी रिलीज हो चुके हैं।

कृति सेनन की बात करें तो वह इससे पहले राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री में आइटम नंबर करती नजर आ चुकी हैं। वह आखिरी फिल्मि लुका-छुप्पी में कार्तिक आर्यन के साथ नजर आई थीं। लोगों को यह फिल्म बहुत पसंद आ रही है। लुका-छुप्पी लिव-इन रिलेशनशिप के मुद्दे को लेकर बनाई गई है।

कलंक का ट्रेलर:

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement