Thursday, January 01, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. इरफान खान की बीमारी को लेकर करीबी दोस्त मनोज बाजपेयी ने कही ये बात

इरफान खान की बीमारी को लेकर करीबी दोस्त मनोज बाजपेयी ने कही ये बात

इरफान खान की तबीयत पिछले कुछ वक्त से ठीक नहीं चल रही है। ऐसे में उनकी बीमारी को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जाने लगी हैं। हालांकि इसी दौरान इरफान ने सोशल मीडिया पर अपनी तबीयत के बारे में जिक्र भी किया। इसके बाद खबर आने लगीं कि...

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : Mar 08, 2018 08:17 pm IST, Updated : Mar 08, 2018 08:17 pm IST
Irrfan khan- India TV Hindi
Irrfan khan

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान की तबीयत पिछले कुछ वक्त से ठीक नहीं चल रही है। ऐसे में उनकी बीमारी को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जाने लगी हैं। हालांकि इसी दौरान इरफान ने सोशल मीडिया पर अपनी तबीयत के बारे में जिक्र भी किया। जबकि उन्होंने अपने इस पोस्ट में यह नहीं बताया कि उन्हें क्या बीमारी है। लेकिन इसके बाद खबर आने लगीं कि उन्हें ब्रेन कैंसर हुआ है और वह कोकिलाबेन अस्पतला में भर्ती हैं। वहीं ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा और इरफान ने करीबी दोस्त माने जाने वाले अभिनेता मनोज बाजपेयी ने इन सभी खबरों को केवल अफवाह बताया है।

मनोज बाजपेयी ने हाल ही में अपने फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट लिखते हुए इरफान के लिए कामना करने को कहा है। साथ ही मनोज का कहना है कि उनकी निजता का भी ध्यान रखें। उन्होंने लिखा, "मै अनुरोध करता हूं कि जब तक इरफान की तबीयत को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हो जाती तब तक किसी भी तरह के कयास न लगाए। कृपया सभी पोस्ट डिलीट कर दीजिए और उनके लिए प्रार्थना करें।"

उन्होंने आगे लिखा, "इरफान अपनी बीमारी से लड़ेंगे और एक हीरो की तरह इससे लड़कर बाहर आएंगे। उनके जल्दी ठीक होने की कामना करते हैं। उनकी निजता का ध्यान रखें।" गौरतलब है कि मीडिया में आई खबरों के मुताबिक कहा जा रहा है इरफान को ग्लियोब्लास्टोमा मल्टीफोर्मे ग्रेड-4 है। यह एक तरह का जानलेवा ब्रेन कैंसर है। बता दें कि इरफान ने सोमवार को ट्वीट कर कहा था कि, वह उन्हें एक दुर्लभ बीमारी है, लेकिन वह आशा का दामन नहीं छोड़ेंगे और हमेशा इससे लड़ेंगे।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement