Thursday, May 16, 2024
Advertisement

नारकोटिक्स विभाग की जांच हुई तेज, बॉलीवुड में ड्रग्स कनेक्शन खंगालेगी NCB

नारकोटिक्स विभाग ने कहा है कि मुंबई से एनसीबी टीम को ड्रग पेडलर्स के नेटवर्क का विश्लेषण शुरू करने के लिए भी कहा गया है।

India TV Entertainment Desk Written by: India TV Entertainment Desk
Published on: August 27, 2020 13:09 IST
 NCB investigate drugs connection- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM सुशांत सिंह राजपूत केस लेटेस्ट न्यूज

सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग्स का एंगल सामने आने के बाद नारकोटिक्स विभाग (एनसीबी) भी जांच में जुट गया है। रिया चक्रवर्ती व अन्य के खिलाफ केस दर्ज होने के बाद अब एनसीबी की टीम बॉलीवुड में ड्रग्स के कनेक्शन को खंगालेगी। इसके लिए मुंबई से एनसीबी टीम को ड्रग पेडलर्स के नेटवर्क का विश्लेषण शुरू करने के कहा गया है। 

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के डायरेक्टर जनरल ने एएनआई को बताया कि सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स से जुड़े मामले में जांच के लिए एक टीम बनाई गई है और दिल्ली से रवाना हुई है। जांच को आगे बढ़ा दिया गया है। 

बेखौफ प्लेन उड़ाते सुशांत का पुराना वीडियो अंकिता लोखंडे ने किया शेयर, फैंस से पूछा ये सवाल

नारकोटिक्स विभाग ने कहा है कि मुंबई से एनसीबी टीम को ड्रग पेडलर्स के नेटवर्क का विश्लेषण शुरू करने के लिए भी कहा गया है। इसके बॉलीवुड नेटवर्क को भी देखने के लिए कहा गया है। 

बता दें कि मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने बीते बुधवार को रिया चक्रवर्ती और दो अन्य लोगों के खिलाफ प्रतिबंधित मादक पदार्थ के कथित लेनदेन के सिलसिले में एक आपराधिक मामला दर्ज किया है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को एनसीबी यानी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को सुशांत मौत मामले की जांच ड्रग एंगल से करने के लिए पत्र लिखा था, जिसके एक दिन बाद ही एनसीबी ने ईडी की सूचना के आधार पर मामला दर्ज किया है।

रिया व अन्य के बीच चैट रिकार्ड में कथित रूप से ड्रग्स के प्रयोग से संबंधित लीड मिलने पर, ईडी ने मंगलवार शाम को एनसीबी को पत्र लिखा था। ईडी ने बुधवार को रिया के टैलेंट मैनेजर जया साहा को तलब किया, जिससे अभिनेत्री की ड्रग्स से संबंधित कुछ बातचीत हुई थी।

Watch: टीवी एक्टर करण वाही ने पूछा ऐसा सवाल, सुशांत बोल पड़े- 'तू बहुत बेवकूफ है यार'

ईडी ने सुशांत के पिता के. के सिंह द्वारा दायर बिहार पुलिस की एफआईआर के आधार पर 31 जुलाई को मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था, जिसमें ऐसे कुछ बैंक खातों के साथ 15 करोड़ रुपये के लेन-देन का आरोप लगाया गया था, जिनके साथ सुशांत के कोई संबंध नहीं थे।

ईडी ने इससे पहले रिया और उनके परिवार के साथ सुशांत से जुड़े कई लोगों से पूछताछ की है। ईडी ने रिया, उनके पिता इंद्रजीत, भाई शोविक, श्रुति मोदी, सैमुअल मिरांडा, सिद्धार्थ पिठानी, अकाउंटेंट रजत मेवाती, सुशांत के चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) संदीप श्रीधर और रिया के सीए रितेश शाह के बयान दर्ज किए हैं।

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

Latest Bollywood News

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement