Thursday, April 18, 2024
Advertisement

300 करोड़ के पार हुई ‘टाइगर जिंदा है’ की कमाई, तोड़ दिया ‘सुल्तान’ का भी रिकॉर्ड

‘टाइगर जिंदा है’ सलमान की तीसरी ऐसी फिल्म है जिसने 300 करोड़ का आंकड़ा पार किया है।

Jyoti Jaiswal Written by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Published on: January 07, 2018 14:53 IST
tiger zinda hai- India TV Hindi
Image Source : PTI tiger zinda hai

नई दिल्ली: सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ ने आखिरकार 300 करोड़ के क्लब में एंट्री कर ली है। 16वें दिन फिल्म की कुल कमाई 300 करोड़ के पार हो गई है। 2 दिन में फिल्म ने 50 करोड़ का आंकड़ा पार किया था, 3 दिन में फिल्म 100 करोड़ के पार हो गई थी। चौथे दिन फिल्म की कमाई 150 करोड़ के क्लब में पहुंच गई थी। 7 दिन में फिल्म ने 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। 10वें दिन फिल्म की कमाई 250 करोड़ के पार हो गई थी और अब फिल्म की कुल कमाई 300 करोड़ के पार हो गई है।

इससे पहले साल 2014 में आई आमिर खान की फिल्म ‘पीके’, साल 2015 में आई फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’, साल 2016 में आई सुल्तान और दंगल ने भी 300 करोड़ का आंकड़ा पार किया था। याद दिला दें बाहुबली 2 एकलौती ऐसी फिल्म है जिसने साल 2017 में 500 करोड़ का आंकड़ा पार किया था।

‘टाइगर जिंदा है’ यशराज बैनर के तहत बनी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। दूसरे नंबर पर ‘सुल्तान’ है, तीसरे नंबर पर ‘धूम 3’ चौथे नंबर पर ‘एक था टाइगर’ और पांचवे नंबर पर ‘जब तक है जान’ है।

‘टाइगर जिंदा है’ सलमान की तीसरी ऐसी फिल्म है जिसने 300 करोड़ का आंकड़ा पार किया है, वहीं अली अब्बास जफर एकलौते ऐसे डायरेक्टर हैं जिनकी दो फिल्में 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाई हैं। इससे पहले अली अब्बास की फिल्म सुल्तान ने 300 करोड़ का आंकड़ा पार किया था।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement