Wednesday, May 08, 2024
Advertisement

सोनाक्षी सिन्हा, आर. बाल्की व अन्य मानवाधिकार के बारे में जागरूकता रहे हैं फैला

सोनाक्षी सिन्हा, अश्विनी अय्यर तिवारी, साकेत चौधरी और रूचि नारायण ने पोडकास्ट, यूनाइटेड फॉर ह्यूमन राइट्स को लेकर अपनी आवाज बुलंद की है।

IANS Written by: IANS
Updated on: July 02, 2020 0:11 IST
sonakshi sinha- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/ASLISONA सोनाक्षी सिन्हा

अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा, फिल्मकार आर. बाल्की, नंदिता दास और अश्विनी अय्यर तिवारी, सोनाली बोस, अलंकृता श्रीवास्तव, साकेत चौधरी और रूचि नारायण ने पोडकास्ट, यूनाइटेड फॉर ह्यूमन राइट्स को लेकर अपनी आवाज बुलंद की है। पोडकास्टट्स में, सेलेब्रिटीज अपने प्रेरणादायक कहानियों और संघर्षो व सफलता के बारे में अपने विचार साझा करेगे।

इसके अलावा ये लोग मानवाधिकार को लेकर संयुक्त राष्ट्र सार्वभौमिक घोषणा, भारतीय संवधिान इत्यादि के बारे में बताएंगे।

सोनाक्षी सिन्हा शिक्षा के अधिकार, आर. बाल्की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, नंदिता दास जातिगत भेदभाव, अश्विनी अय्यर घरेलू हिंसा के बारे में बताएंगे।

यूनाइटेड फॉर ह्यूमन राइट्स के दक्षिण एशिया एंबेसेडर शीना चौहान ने कहा, "कलाकार का न सिर्फ समाज में अनुसरण किया जाता है, बल्कि लोग सबसे ज्यादा उन्हें सुनते हैं। इसलिए हमने बड़े दिल और बड़ी आवाज वाले ऐसे कलाकारों को चुना जो मानव अधिकार की सबसे ज्यादा अहमियत देते हैं। हमारा उद्देश्य अधिक से अधिक भारतीयों तक कलाकारों के प्रेरणादायी कहानियों के साथ पहुंचना है।"

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement