Friday, March 29, 2024
Advertisement

'मर्डर' और 'रोग' फिल्म के डायलॉग राइटर सुबोध चोपड़ा का हार्ट अटैक से निधन, कोरोना वायरस को दे दी थी मात

सुबोध चोपड़ा को कोरोना वायरस संक्रमण हुआ था, लेकिन उन्होंने इसे मात दे दी थी। रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उनकी तबीयत अचानक से खराब हो गई और हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया।

India TV Entertainment Desk Written by: India TV Entertainment Desk
Published on: May 15, 2021 7:59 IST
subodh chopra cardiac arrest- India TV Hindi
Image Source : @THERITAMAPP 'मर्डर' और 'रोग' फिल्म के डायलॉग राइटर सुबोध चोपड़ा का हार्ट अटैक से निधन, कोरोना वायरस को दे दी थी मात 

देश कोरोना वायरस की दूसरी लहर से जूझ रहा है। इस महामारी से फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी कई जानी-मानी हस्तियों की मौत हो चुकी है। अब इसने डायलॉग राइटर सुबोध चोपड़ा को भी छीन लिया है। उन्होंने कोविड-19 को मात दे दी थी, लेकिन इसके बाद उन्हें दिक्कत हुई और हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया। उन्होंने इमरान हाशमी की मर्डर और इरफान खान की मूवी रोग सहित कई फिल्मों के डायलॉग्स लिखे थे। 

49 साल के सुबोध चोपड़ा के भाई शैंकी ने ईटाइम्स को बताया कि उन्होंने कोरोना को हरा दिया था। 'पिछले शनिवार को सुबोध का कोरोना टेस्ट निगेटिव आया था, लेकिन सोमवार को उनकी तबीयत फिर से बिगड़ गई। अचानक उनका ऑक्सीजन लेवल गिर गया। घर पर एक सिलेंडर की व्यवस्था की थी। वो बहुत थकान महसूस कर रहे थे और उनका ब्लड प्रेशर भी बढ़ गया था।'

Coronavirus Live: भारत की कोविड-19 स्थिति बहुत चिंतित कर रही: WHO प्रमुख

सुबोध के भाई ने आगे बताया कि 'धीरे धीरे उनकी हालत और बिगड़ गई। उन्हें मलाड के लाइफलाइन हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। लेकिन कार्डियक अरेस्ट के बाद उनका निधन हो गया। उन्हें पोस्ट कोविड कॉम्प्लिकेशंस थे।'

सुबोध वसुधा नाम की एक मलयालम फिल्म भी बना चुके थे। उन्होंने तुमसा नहीं देखा और दोबारा मूवी का स्क्रीनप्ले लिखा था। वो डायलॉग और स्क्रिप्ट ही नहीं लिखते थे, बल्कि डायरेक्टर भी थे। 

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement