नई दिल्ली: तेलुगु फिल्मों के जाने माने अभिनेता प्रदीप कुमार ने बुधवार को खुदकुशी कर ली है। उन्होंने अलकापुरी में स्थित अपने घर में फांसी लगाकार आत्महत्या की। यह घटना बुधवार, 3 मई सुबह के चार बजे की है। पिछले वर्ष ही वह छोटे पर्दे की अदाकारा पवनी रेड्डी संग शादी के बंधन में बंधे थे। हालांकि उनकी आत्महत्या की वजह को लेकर तो अब तक कोई पुष्टि नहीं की गई है। प्रदीप को पवनी को तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के सबसे खूबसूरत और लोकप्रिय कपल में से एक कहे जाते थे।
प्रदीप को 'अग्निपोउलु', 'आरूगुर' और 'प्रतिव्रतालु' जैसे कई अन्य धारावाहिकों में अभिनय करते हुए देखा जा चुका है। लेकिन उन्हे खास लोकप्रियता 'सप्त मतृका' से हासिल हुई। प्रदीप की खुदकुशी के मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल शुरु कर दी है। फिलहाल अब तक न तो कोई सूसाइड नोट मिला है और न ही इस मामले पर कोई भी सबूत हासिल किए गए हैं। उदय चोपड़ा संग शादी को लेकर बोलीं नरगिस फाखरी
प्रदीप के परिवार को जैसे ही उनके सुसाइड के खबर मिली सभी तुरंत उनके घर पर पहुंच गए। हालांकि इस मामले में अब तक कोई खास जानकारी नहीं मिल पाई है। प्रदीप की खुदकुशी की इस खबर ने सभी को दंग कर दिया है। उनके फैंस इस खबर से काफी दुखी हैं।