जेपी दत्ता की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को लेकर दर्शकों का उत्साह लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी बीच मेकर्स ने फिल्म के सबसे भावुक और चर्चित गाने ‘घर कब आओगे’ का ऑडियो ट्रैक आखिरकार रिलीज कर दिया है। यह गाना 1997 में आई फिल्म ‘बॉर्डर’ के आइकॉनिक ट्रैक ‘संदेशे आते हैं’ का रिक्रिएटेड वर्जन है, जिसे इस बार मॉडर्न टच के साथ नए अंदाज में पेश किया गया है। गाने का वीडियो आज 2 जनवरी को शाम 6 बजे रिलीज किया जाएगा। गाना आते ही लोगों के दिलों में उतर गया है। रिलीज के 3 घंटे के भीतर ही इसे 67 हजार से ज्यादा लोगों ने सुन लिया है।
इन 9 सितारों ने रचा गाना
जहां फैंस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, वहीं ‘संदेशे आते हैं’ के नए वर्जन को लेकर भी लंबे समय से चर्चा बनी हुई थी। मेकर्स ने अपने वादे के मुताबिक अब ‘घर कब आओगे’ का ऑडियो रिलीज़ कर दिया है। इस गाने को खास बनाने के लिए बॉलीवुड के कई दिग्गज म्यूजिक टैलेंट्स को एक साथ लाया गया है। गाने में सोनू निगम की आवाज के साथ कई मशहूर सिंगर्स और संगीतकारों का योगदान है। ‘घर कब आओगे’ के क्रेडिट में अनु मलिक, मिथुन, सोनू निगम, अरिजीत सिंह, रूप कुमार राठौड़, विशाल मिश्रा, दिलजीत दोसांझ, जावेद अख्तर और मनोज मुंतशिर जैसे बड़े नाम शामिल हैं। इस मेगा म्यूजिकल कोलैबोरेशन को लेकर म्यूजिक लवर्स में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
क्या है अन्नु मलिक का कहना?
ऑडियो रिलीज के साथ टी-सीरीज ने X (पहले ट्विटर) पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'राष्ट्रगान यहां है। भारत की आत्मा से जन्मा एक गाना। भारत का सबसे बड़ा म्यूजिकल कोलैबोरेशन आ गया है!' इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर गाने को लेकर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। इस बीच 1997 की ‘बॉर्डर’ में ‘संदेशे आते हैं’ के ओरिजिनल संगीतकार अनु मलिक ने भी इस नए वर्जन पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में अनु मलिक ने साफ किया कि वह ‘घर कब आओगे’ के रिक्रिएटेड वर्जन का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन चूंकि उन्होंने ओरिजिनल गाना कंपोज किया था, इसलिए उनका नाम क्रेडिट में शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ‘संदेशे आते हैं’ के बिना ‘बॉर्डर 2’ की कल्पना नहीं की जा सकती और इस गाने में उनका और गीतकार जावेद अख्तर का योगदान बेहद अहम है।
इस गाने के लिए हुआ बड़ा कोलैब
अनु मलिक ने यह भी कहा कि ‘घर कब आओगे’ में सोनू निगम और अरिजीत सिंह की आवाज़ों का मेल बेहद खास होने वाला है। उनके मुताबिक, सोनू निगम बेहतरीन गायकों में से एक हैं, जबकि अरिजीत सिंह की आवाज में जादू है। ऐसे में यह दोनों का एक यादगार कॉम्बिनेशन साबित हो सकता है। इस गाने में विशाल मिश्रा और दिलजीत दोसांझ की आवाज़ें भी सुनने को मिलेंगी। गौरतलब है कि ओरिजिनल ‘संदेशे आते हैं’ को सोनू निगम और रूप कुमार राठौड़ ने गाया था, जिसने देशभक्ति संगीत में एक अलग मुकाम हासिल किया। अब देखना दिलचस्प होगा कि ‘घर कब आओगे’ दर्शकों के दिलों में वही भावनात्मक असर छोड़ पाता है या नहीं। ‘बॉर्डर 2’ के 23 जनवरी 2026 को रिलीज़ होने की उम्मीद है, जिसे गणतंत्र दिवस के खास मौके से जोड़ा जा रहा है।
ये भी पढ़ें: 'बॉर्डर 2' में सनी देओल की हीरोइन है TV सुपरस्टार, रियल लाइफ में एक बच्चे के पिता से की शादी, बनी दूसरी पत्नी
'सैराट' की झिंगाट गर्ल याद है? अदाओं से मचाया था तहलका, 10 साल बाद सीधी सादी लड़की बन गई गजब हसीन