Sunday, May 05, 2024
Advertisement

VIDEO: कैसे ‘दंगल’ की पहलवान बन गईं 'सीक्रेट सुपरस्टार' की सिंगर, जानिए जायरा वसीम की जुबानी

आमिर खान की फिल्म 'दंगल' से अपने अभिनय की शुरुआत करने वाली जायरा वसीम इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' की तैयारियों में व्यस्त हैं। जायरा जहां अपनी पिछली फिल्म में एक पहलवान की भूमिका में दिखी थीं वहीं अब अपनी इस फिल्म में वह एक सिंगर...

India TV Entertainment Desk Edited by: India TV Entertainment Desk
Updated on: October 10, 2017 11:41 IST
zaira- India TV Hindi
zaira

नई दिल्ली: बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म 'दंगल' से अपने अभिनय की शुरुआत करने वाली जायरा वसीम इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' की तैयारियों में व्यस्त हैं। जायरा जहां अपनी पिछली फिल्म में एक पहलवान की भूमिका में दिखी थीं वहीं अब अपनी इस फिल्म में वह एक सिंगर के तौर पर दिख रही हैं। उन्हें पिछली फिल्म के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार भी सम्मानित किया गया था। अब निर्माताओं द्वारा एक वीडियो जारी किया है, जिसमें युवा अभिनेत्री की यात्रा को दर्शाया गया है। वीडियो में जायरा ने अपने पहलवान से गायिका बनने के सफर को दर्शकों के सामने पेश किया है। एक गिटार प्रशिक्षक द्वारा जायरा ने गिटार बजाना सीखा, जिसमें उन्होंने बारीक से बारीक चीजों पर विशेष ध्यान दिया है। आमिर खान फिल्म के निर्माण के साथ ही इसमें अभिनय भी कर रहे हैं। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि वे अपने दर्शकों के साथ छलकपट नहीं करेंगे। इसलिए, जायरा ने गिटार बजाना सीखा, ताकि वह वास्तविक रूप से इसे समझ सकें और अपने किरदार में ढल सकें। फिल्म में गायिका की भूमिका निभाने के लिए जायरा ने पूरे एक साल गिटार का अभ्यास किया।

16 वर्षीय जायरा ने बताया, "मुझे यह सुनिश्चित करना था कि बड़े पर्दे पर ऐसा न दिखे की मैं अभिनय कर रही हूं। कई बार ऐसा होता है कि आप एक या दो धुन से चूक जाते हैं। लेकिन यह सुनिश्चित करना कि मैं इसमें चूक न जाऊं, यह काफी मुश्किल था। लेकिन क्या यह कुश्ती सीखने से ज्यादा आसान था, इस पर उन्होंने कहा कि दोनों समान रूप से कठिन थे। जब मैंने पहली बार कुश्ती सीखी तो मुझे डर लग रहा था। मुझे यकीन नहीं था कि मैं इसे निभा पाऊंगी, लेकिन यह मेरे कोच कृपा सर (कृपा शंकर बिश्नोई) के बिना संभव नहीं था।"

आमिर ने कहा, "हम शुरुआत से स्पष्ट थे कि हम फिल्म में छल नहीं करेंगे। जायरा का किरदार इंसिया एक गायिका है और उन्हें अपने चरित्र को सही ढंग से निभाना था। मैं उनके प्रदर्शन से बहुत प्रभावित हूं। एक अभिनेता के रूप में, जब भी हम एक संगीत वाद्य यंत्र सीखते हैं, तो हम अक्सर इसे सही ढंग से बजाने की कोशिश करते हैं। वह (जायरा) एक कदम आगे निकलीं और उन्होंने मेघना मिश्रा (गायक) के साथ बहुत समय बिताया ताकि वह उनसे यह समझ सकें कि कैसे गाऊं। वे एक साथ अभ्यास भी करते थे।"

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement