Wednesday, November 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अनीत पड्डा ने कातिलाना वॉक से रैंप पर लगाई आग, लैक्मे फैशन वीक में छाईं 'सैयारा' की एक्ट्रेस

अनीत पड्डा ने कातिलाना वॉक से रैंप पर लगाई आग, लैक्मे फैशन वीक में छाईं 'सैयारा' की एक्ट्रेस

लैक्मे फैशन वीक 2025 के ग्रैंड फिनाले में अनीत पड्डा फैशन डिजाइनर तरुण तहिलियानी की शोस्टॉपर बनी थीं। बॉलीवुड डेब्यू के बाद अब 'सैयारा' एक्ट्रेस अपनी पहली रैंप वॉक को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Oct 13, 2025 12:18 pm IST, Updated : Oct 13, 2025 12:18 pm IST
Aneet Padda- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@LAKMEFASHIONWK अनीत पड्डा

लैक्मे फैशन वीक 2025 के तीसरे दिन मृणाल ठाकुर, तब्बू,शालिनी पासी और वाणी कपूर जैसी कई मशहूर हस्तियों ने शोस्टॉपर बन अपनी खूबसूरती से सभी का दिल जीत लिया। इन सारी हीरोइन ने पंकज एंड निधि, इत्र, निकिता म्हैसालकर और महिमा महाजन जैसे मशहूर डिजाइनरों के बेहतरीन कलेक्शन के लिए रैंप वॉक किया था। हालांकि, अनीत पड्डा अपने रैंप वॉक डेब्यू के बाद से जबरदस्त चर्चा में बनी हुई हैं। लैक्मे फैशन वीक बड़ी धूमधाम से खत्म हुआ, जब अनीत पड्डा ग्रैंड फिनाले में फैशन डिजाइनर तरुण तहिलियानी के लिए रनवे पर उतरीं।

अनीत पड्डा ने लैक्मे फैशन वीक में डेब्यू किया

अनीत पड्डा बेज कलर के इंडो-वेस्टर्न आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। एक्ट्रेस की ड्रेस में देशी और थोड़ा विदेशी तड़का लगाया, लेकिन इसे गाउन की तरह स्टाइल किया गया था। मैचिंग कॉर्सेट और सिंपल ज्वैलरी से उन्होंने अपना लुक पूरा किया। अनीत जब अपने स्टाइलिश अंदाज में रनवे पर उतरीं तो उनके चेहरे की मुस्कान ने सभी का दिल जीत लिया। सैयारा एक्ट्रेस को देख ऐसा बिल्कुल नहीं लगा रहा था कि वह पहली बार रैंप वॉक कर रही हैं। एक्ट्रेस ने कम से कम मेकअप के साथ खूबसूरत क्रिस्टल वर्क वाली हील्स में रनवे पर आग लगा दी। वहीं, तरुण के कलेक्शन बेज्वेल्ड में मॉडल्स ने ब्लैक और गोल्ड कलर के जैकेट, किमोनो, ज्वेल प्रिंटेड बॉम्बर और ड्रेप्ड गाउन पहने हुए थे। बेल्ट और बैग को मोतियों से सजाया गया था।

अनीत पड्डा का लैक्मे फैशन वीक लुक

तरुण के अनुसार, गोल्डन कलर की साड़ी से प्रेरित यह ड्रेस मेटैलिक सीक्विन से बनी थी और स्वारोवस्की क्रिस्टल से सजी हुई थी। इस साड़ी गाउन में एक कोर्सेट वाली चोली थी जो स्वीटहार्ट नेकलाइन पर सीक्विन से तैयार की गई थी। उनकी ड्रेस के पल्लू में भी थोड़े बहुत सीक्विन थे और कंधे पर प्लीट्स थे जो इसे साड़ी लुक देते हैं। अनीत ने हीरे से जड़े कंगन और एक स्टेटमेंट रिंग पहनी थी। वहीं, अपने बालों को कर्ल के साथ खुला छोड़ा था। उनका मेकअप मिनिमल था, लेकिन उनकी आंखों पर स्मोकी मेकअप किया गया। फैंस ने अनीत के रैंप डेब्यू पर रिएक्ट किया और लैक्मे के इंस्टाग्राम पेज पर उनकी तारीफों की बौछार कर दी।

सैयारा ने इस हसीना को बनाया स्टार

अनीत पड्डा एक एक्ट्रेस हैं जो मॉडलिंग के दुनिया में भी कदम रख चुकी हैं। 14 अक्टूबर 2002 को पंजाब के अमृतसर में जन्मी थीं। उन्होंने 2022 में 'सलाम वेंकी' फिल्म से अपने अभिनय की शुरुआत की और 2024 में अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज 'बिग गर्ल्स डोंट क्राई' से नेम-फेम कमाया। उनकी हालिया फिल्म 'सैयारा' 2025 में रिलीज हुई थी जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई।

ये भी पढे़ं-

बॉबी देओल और प्रीति जिंटा का हुआ रीयूनियन, एक-दूसरे को देख लगाया गले, पास खड़ी पत्नी का ऐसा था रिएक्शन

KBC 17: 'रामायण' से जुड़े सवाल का जवाब नहीं दे पाया बच्चा, अमिताभ बच्चन ने कही ये बात, क्या आप दे पाएंगे सही जवाब?

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement