दिग्गज अभिनेत्री राखी गुलजार ने कई शानदार फिल्मों में काम किया है। उन्होंने 'करण अर्जुन' से लेकर 'राम लखन' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में मां के किरदार से दर्शकों के दिल जीते। राखी लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर हैं, लेकिन अब वह करीब 22 साल बाद फिल्मी पर्दे पर वापसी कर रही हैं मगर एक बंगाली फिल्म से। राखी बंगाली फिल्म 'अमर बॉस' से कमबैक कर रही हैं। हाल ही में दिग्गज अभिनेत्री फिल्म से जुड़े एक इवेंट में शामिल हुईं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में राखी काफी गुस्से में नजर आ रही हैं और उनका ये रौद्र रूप देखकर फैंस हैरान हैं।
राखी गुलजार को आया गुस्सा
राखी की अपकमिंग फिल्म 'अमर बॉस' 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जिसमें वह एक बार फिर मां के रोल में नजर आएंगी। हाल ही में फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई, जहां कई बंगाली कलाकार नजर आए। स्क्रीनिंग के दौरान राखी डायरेक्टर शिबोप्रसाद मुखर्जी के साथ दिखाई दीं और इस दौरान वह काफी गुस्से में नजर आईं और काफी गुस्से में दिखीं। डायरेक्टर शिबोप्रसाद के साथ बात करते हुए राखी गुस्से में हाथ भी उठाती हैं और फिर तुरंत नीचे कर लेती हैं। सोशल मीडिया पर दोनों का ये वीडियो वायरल हो रहा है।
क्या डायरेक्टर को थप्पड़ मारने वाली थीं राखी ?
राखी गुलजार और शिबोप्रसाद मुखर्जी का वीडियो देखकर नेटिजंस तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वीडियो पर कमेंट करते हुए लोग पूछ रहे हैं कि क्या वह शिबोप्रसाद को थप्पड़ मारने वाली थीं? वीडियो में एक्ट्रेस पहले पैप्स से पूछती हैं कि क्या यहां सब जर्निलिस्ट हैं? इस पर वहां मौजूद कोई शख्स उनसे कहता है- हां सब जर्नलिस्ट और फोटोग्राफर्स हैं। फिर एक्ट्रेस पूछती हैं- कोई नॉर्मल पब्लिक नहीं है? जवाब मिलता है- यहां सिर्फ मीडिया है। इसके बाद राखी से शिबोप्रसाद मुखर्जी कुछ कहते हैं और अभिनेत्री गुस्से में उन पर हाथ उठाने लगती हैं, फिर हाथ नीचे कर लेती हैं। इस पर शिबोप्रसाद मुस्कुराने लगते हैं और अभिनेत्री को बैठने के लिए कहते हैं।
वीडियो पर यूजर्स का रिएक्शन
राखी गुलजार के इस वीडियो पर कई यूजर रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- 'जया बच्चन बनती हुईं।' एक अन्य ने लिखा- 'अगली जया बच्चन।' दरअसल, जया बच्चन भी अपने गुस्से को लेकर खासी मशहूर हैं। दिग्गज अभिनेत्री अक्सर पैप्स पर भड़कती नजर आती हैं। ऐसे में अब यूजर राखी का गुस्सा देखने के बाद उनकी तुलना जया बच्चन से कर रहे हैं।
बॉलीवुड में वापसी पर दिया बयान
राखी का एक दूसरा वीडियो भी खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। इसमें अभिनेत्री से बॉलीवुड में वापसी को लेकर सवाल किया जाता है। उनसे पूछा जाता है कि अगर उन्हें इस तरह की मूवी बॉलीवुड से ऑफर होती है तो वो क्या करेंगी? इस पर जवाब देते हुए राखी कहती हैं- 'नहीं करूंगी।' मालूम हो, राखी गुलजार ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है, लेकिन फैंस उन्हें सबसे ज्यादा सलमान खान और शाहरुख खान स्टारर 'करण अर्जुन' के लिए याद करते हैं। इस फिल्म में उन्होंने दोनों अभिनेताओं की मां का किरदार निभाया था।