Friday, July 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. पूछताछ के बाद ED ऑफिस से बाहर निकले एक्टर डिनो मोरिया, 3 घंटे चली बातचीत, जानें क्या है पूरा मामला

पूछताछ के बाद ED ऑफिस से बाहर निकले एक्टर डिनो मोरिया, 3 घंटे चली बातचीत, जानें क्या है पूरा मामला

हाउसफुल-5 एक्टर डिनो मोरिया गुरुवार को ईडी ऑफिस पहुंचे जहां उनसे पूछताछ हुई। करीब साढ़े तीन घंटे चली इस पूछताछ में मीठी रिवर स्कैम पर बात की गई।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Jun 19, 2025 14:33 IST, Updated : Jun 19, 2025 14:33 IST
Dino Maurea
Image Source : INSTAGRAM डिनो मोरिया

बॉलीवुड अभिनेता डिनो मोरिया गुरुवार को अपने भाई सैंटिनो मोरिया के साथ प्रवर्तन निदेशालय (ED) के कार्यालय पहुंचे। मीठी नदी सफाई घोटाले में साढ़े तीन घंटे की पूछताछ के बाद दोनों ईडी कार्यालय से बाहर निकले। यह पूछताछ 65.54 करोड़ रुपये की मीठी नदी के लिए गाद निकालने के ठेकों से जुड़ी कथित मनी लॉन्ड्रिंग योजना की चल रही जांच का हिस्सा है। पीटीआई के अनुसार 49 वर्षीय अभिनेता मामले में सह-आरोपी सैंटिनो मोरिया के साथ नया समन मिलने के बाद लगभग 10:30 बजे ईडी कार्यालय पहुंचे।

डिनो के मुंबई आवास पर ईडी ने छापा मारा

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 6 जून को मीठी नदी सफाई घोटाले को लेकर महाराष्ट्र में डिनो मोरिया के आवास पर छापेमारी की। इस घोटाले में शामिल ठेकेदारों और बीएमसी अधिकारियों के घरों पर छापेमारी की गई। गौरतलब है कि मीठी नदी सफाई घोटाले में मुंबई पुलिस ने मामला दर्ज किया था, जिसके बाद ईडी ने भी इस मामले की समानांतर जांच शुरू कर दी है। यह घोटाला 65 करोड़ का है और इस मामले में कुल 13 आरोपी हैं। छापेमारी में बॉलीवुड अभिनेता डिनो मोरिया, बीएमसी के सहायक अभियंता प्रशांत रामुगाड़े और कई ठेकेदारों के घर शामिल थे।

क्या है मीठी नदी घोटाला?

जिन लोगों को नहीं पता, उन्हें बता दें कि 'मीठी नदी घोटाला' महाराष्ट्र में मीठी नदी की सफाई में बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली स्लज पुशर और ड्रेजिंग मशीनों की बिक्री और खरीद से जुड़ा है। आरोप है कि ये मशीनें कोच्चि स्थित कंपनी मैटप्रॉप टेक्निकल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड से ऊंचे दामों पर किराये पर ली गई थीं और इसमें भारी वित्तीय अनियमितता हुई।

डिनो मोरिया का वर्क फ्रंट

बॉलीवुड अभिनेता डिनो मोरिया को 'ओम शांति ओम', 'हैप्पी न्यू ईयर' और 'प्यार में कभी कभी' जैसी फिल्मों में उनके काम के लिए जाना जाता है। जिन्हें नहीं पता, उन्हें बता दें कि हाल ही में उन्हें कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'हाउसफुल 5' में देखा गया था, जो 6 जून, 2025 को दुनियाभर में सिल्वर स्क्रीन पर आई थी। इस फिल्म का निर्देशन तरुण मनसुखानी ने किया है और इसमें अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, जैकलीन फर्नांडीज, सोनम बाजवा, संजय दत्त, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ और अन्य मुख्य भूमिकाओं में हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement