Highlights
- इस फिल्म ने अब तक 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है।
- इससे पहले साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'केजीएफ' को भी दर्शकों से खूब प्यार मिला था।
साउथ सिनेमा के सुपरस्टार यश स्टारर फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' 14 अप्रैल को रिलीज होने के बाद से ही कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। प्रशांत नील द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने अब तक 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है। अब 'केजीएफ चैप्टर 2' ने सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म 'दंगल' को पीछे छोड़ दिया।
बता दें कि इससे पहले साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'केजीएफ' को भी दर्शकों से खूब प्यार मिला था जिसके बाद मेकर्स ने इसका दूसरा पार्ट रिलीज कर दिया। इस फिल्म को भी फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
यश की 'केजीएफ चैप्टर-2' ने अभी तक 'आरआरआर', प्रभास की 'बाहुबली 2' और आमिर खान की 'दंगल' को भी पछाड़ दिया है। रिपोर्ट के अनुसार, भारत में शीर्ष हिंदी फिल्मों की सूची में अपना स्थान बनाने में सफल रही है। जिसके बाद केजीएफ 2 ने 'बाहुबली 2' को पछाड़ने के काफी करीब पहुंच गया है, जो पहले स्थान पर है।
बॉक्स ऑफिस इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, "दंगल ने दक्षिणी सर्किट से हिंदी में लगभग 62 करोड़ की कमाई की, जबकि केजीएफ 2 ने हिंदी में मुश्किल से 20 करोड़ की कमाई की।
ईद के त्योहार ने 'केजीएफ 2' के लिए भी कमाल का काम किया। इस बारे में बात करते हुए ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट भी किया था। जल्द ही फिल्म 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है। शुक्रवार को 4.25 करोड़, शनिवार को 7.25 करोड़, रविवार को 9.27 करोड़, सोमवार को 3.75 करोड़, मंगलवार को 9.57 करोड़, बुधवार को 8.75 करोड़ रुपये की शानदार कमाई हुई। कुल मिलाकर फिल्म ने 391.65 करोड़ की ताबड़तोड़ कमाई की है।
आइए जानते हैं KGF 2 के अब तक के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में
- Week One - 2,62,83,00,000
- Week Two - 77,97,00,000
- Friday - 4,00,00,000 apprx
- Saturday - 7,00,00,000 apprx
- Sunday - 9,00,00,000 apprx
- Monday - 3,50,00,000 apprx
- Tuesday - 9,00,00,000 apprx
- Third Week - 32,50,00,000 apprx (5 days)
बता दें कि, 'केजीएफ चैप्टर-2' ने अब तक तीन बड़ी हिंदी फिल्में जैसे शाहिद कपूर की फिल्म 'जर्सी', टाइगर श्रॉफ स्टारर 'हीरोपंती 2' और 'रनवे 34' पछाड़ चुकी है। वहीं 'केजीएफ चैप्टर-2' में यश के अलावा संजय दत्त, रवीना टंडन, श्रीनिधि शेट्टी और प्रकाश राज भी हैं।