Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. जब संसद की सीढ़ियों पर चिराग पासवान ने कंगना संग लगाए ठहाके, अब वायरल वीडियो पर बोले- मैंने उन्हें संसद में...

जब संसद की सीढ़ियों पर चिराग पासवान ने कंगना संग लगाए ठहाके, अब वायरल वीडियो पर बोले- मैंने उन्हें संसद में...

पिछले दिनों कंगना रनौत और चिराग पासवान का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें दोनों संसद की सीढ़ियों पर ठहाके लगाते हुए बात करते नजर आए थे। इस वीडियो की खूब चर्चा हुई, जिस पर अब चिराग पासवान ने खुद प्रतिक्रिया दी है।

Written By: Priya Shukla
Published : Jul 17, 2024 23:43 IST, Updated : Jul 17, 2024 23:43 IST
kangana ranaut, chirag paswan- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM कंगना रनौत को लेकर क्या बोले चिराग पासवान?

केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान और मंडी से सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत का पिछले दिनों एक वीडियो खूब सुर्खियों में रहा। इस वीडियो में कंगना और चिराग को संसद की सीढ़ियों पर एक-दूसरे के साथ हंसी-मजाक करते देखा गया था। इस वीडियो को देखकर दोनों के फैंस खुश हो गए और सोशल मीडिया पर इसके चर्चे शुरू हो गए। अब चिराग पासवान ने इस वायरल वीडियो पर बात की है और इसके साथ ही कंगना के साथ अपनी दोस्ती पर भी खुलकर बात की।

कंगना और मैं अच्छे दोस्त- चिराग पासवान

चिराग पासवान ने न्यूज एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में अपने और कंगना के वीडियो पर प्रतिक्रिया दी और अपनी दोस्ती पर बात की। उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा- 'कंगना और मैं अच्छे दोस्त हैं।' चिराग कहते हैं- 'बॉलीवुड में और कुछ हो या ना हो, लेकिन कंगना के साथ मेरी दोस्ती जरूर हो गई. वो एक अच्छी चीज थीं, जो बॉलीवुड में मेरे साथ हुई।'

कंगना संग मुलाकात पर क्या बोले चिराग?

चिराग कंगना संग संसद की सीढ़ियों पर अपने कैंडिड मोमेंट के बारे में बात करते हुए कहते हैं- 'मैं उस दिन सच में कंगना को ढूंढ रहा था। क्योंकि, पिछले 2-3 साल में वो अपने काम में बिजी थीं और मैं अपने काम में व्यस्त था, जिसके चलते हम मिल नहीं पाए। मैं उनसे मिलना चाहता था।' ये पूछे जाने पर कि क्या उन्हंने कंगना को स्पीच को लेकर कोई टिप्स दीं, तो उन्होंने जवाब में कहा- 'कंगना को किसी टिप की जरूरत नहीं है, वह पहले ही काफी अच्छा बोलती हैं। वह ज्यादातर समय राजनीतिक रूप से नहीं रहतीं और यही उनकी यूएसपी है।'

चिराग पासवान ने की कंगना रनौत की तारीफ

चिराग पासवान आगे कहते हैं- 'कंगना यह बखूबी जानती हैं, कब क्या कहना है और क्या नहीं। वह राजनीतिक रूप से सही हैं या नहीं, ये चर्चा का विषय हो सकता है, लेकिन वह जो भी सोचती हैं वही उनकी खासियत है। यही वजह है कि हम सब उन्हें पसंद करते हैं।' इससे पहले कंगना और चिराग की नई दिल्ली में एनडीए की मीटिंग के दौरान भी मुलाकात हुई थी और इस मोमेंट की तस्वीरें-वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आई थीं।

चिराग-कंगना ने साथ इस फिल्म में काम किया

दरअसल, कंगना और चिराग ने एक फिल्म 'मिलें ना मिलें हम' में साथ काम किया था, जो चिराग पासवान की पहली और आखिरी फिल्म थी। वहीं कंगना ने अपना एक्टिंग सफर जारी रखा और इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान स्थापित की। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो डिजास्टर साबित हुई,लेकिन कंगना और चिराग की अच्छी दोस्ती हो गई। लेकिन, अलग-अलग रास्तों पर निकल जाने के चलते दोनों में लंबे समय तक बातचीत नहीं हुई। चिराग के अनुसार, उन्हें इस फिल्म ने कुछ दिया हो या ना दिया हो, कंगना के साथ उनकी दोस्ती जरूर हो गई।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement